फ़ॉलोअर

गुरुवार, 26 जनवरी 2023

मंडी में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया ध्वजारोहण

 मंडी में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया ध्वजारोहण 



लोकेशन: मंडी अजय सूर्या 


मंडी में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया ध्वजारोहण 

BHK NEWS HIMACHAL 

गणतंत्र दिवस को ऐतिहासिक सेरी मंच में मंडी वासियों ने धूमधाम से मनाया गया शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर  ने तिरंगा लहराकर समारोह का शुभ्भारंभ किया मुख्यातिथि ने परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली कदम से कदम मिलाते,पुलिस व होमगार्ड के जवान, एनसीसी ,एनएसएस एवं स्काऊट स के छात्र-छात्राओं ने परेड की प्रस्तुति दी । इस सामारोह मे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने भाग लेकर , देश के लोकतंत्र के इस पर्व की गरिमा बढ़ाया देशभक्ति से भरपूर समुहगान , रंगारंग नृत्य व हिमाचली पांरपरिक लोक नृत्य नेे उपस्थित जनसमुदाय में देशभक्ति एवं संस्कृति की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमुदाय का भरपूर मनोरंजन किया । रोहित ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र ने देश में सभी नागरिकों को समानता का अधिकार दिया है ।उन्होंने कहा कि देशभर में हिमाचल पर्वतीय विकास का आर्दश माना जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान सरकार बेहतरीन कार्य करेगी व जो भी कमियां शिक्षण संस्थानों में होगी उसे पूरा किया जायेगा ।उन्होंने कहा कि सरकार का ध्येय है कि सरकारी योजनाओ का लाभ पात्र लोगो तक पहुंचे । उन्होंने कहा कि सुखु सरकार ने ओपीएस व सुखाश्रय योजना को लागू करके प्रदेश में बेहतरीन शुरुआत की है और इसी कड़ी में भविष्य सरकार जनहित में अनेक कार्य करेगी और मंडी में भी विकास को गति दी जाएगी।


मंडी से अजय सूर्या की रिपोर्ट 


बाइट- रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें