टैक्सी युनियन मनाली, टैम्पू ट्रैवलर युनियन मनाली, ऑटो युनियन मनाली, जीप युनियन मनाली, बोल्वो बस युनियन मनाली, ए0टी0वी0 युनियन मनाली,कोट-बूट युनियन मनाली व व्यापार मण्डल युनियन मनाली के प्रधान व समस्त पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई
टैक्सी युनियन मनाली, टैम्पू ट्रैवलर युनियन मनाली, ऑटो युनियन मनाली, जीप युनियन मनाली, बोल्वो बस युनियन मनाली, ए0टी0वी0 युनियन मनाली,कोट-बूट युनियन मनाली व व्यापार मण्डल युनियन मनाली के प्रधान व समस्त पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर कुमार:- टैक्सी युनियन मनाली, टैम्पू ट्रैवलर युनियन मनाली, ऑटो युनियन मनाली, जीप युनियन मनाली, बोल्वो बस युनियन मनाली, ए0टी0वी0 युनियन मनाली,कोट-बूट युनियन मनाली व व्यापार मण्डल युनियन मनाली के प्रधान व समस्त पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों के साथ मनाली में यातायात जाम व कानून व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई कि मनाली एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जहां प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों पर्यटक घुमने आते है। सभी को निर्देश दिए गए कि पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा समस्त टैक्सी व टैम्पो चालकों को सूचित करें कि वह अपनी वर्दी पहने तथा नाम पट्टिका धारण करें। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिए गए कि समस्त वाहन चालक अपने-अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें, जिससे जाम की समस्या पैदा न हो। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिए गए कि समस्त वाहन चालक मोटर वाहन अधिनियम में निहित सभी नियमों का सख्ती से पालन करें, ओवर टेक न करें, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें तथा नशे का सेवन न करें। पुलिस को नियमों का पालने करवाने तथा कानून-व्यवस्था को कायम रखने में सहयोग करें ताकि एक सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहें व एक अच्छा नागरिक होने की मिशाल पेश करें। सभी चालक समस्त पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि मनाली की छवि को धुमिल न हों व सभी पर्यटक मनाली से एक अच्छा संदेश लेकर जाए।
क्षमा दत्त शर्मा (हि0पु0से0) उप मण्डल पुलिस अधिकारी मनाली जिला कुल्लू हि0प्र0।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें