अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में पुलिस विभाग ने करवाई हाफ मैराथन प्रतियोगिता
मैराथन प्रतियोगिता में हर वर्ग के 130 प्रतिभागियों ने रेस में लिया हिस्सा
लोकेशन:मंडी अजय सूर्या
धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर ने सभी विजेताओं को किया सेरी मंच पर सम्मानित
BHK NEWS HIMACHAL
मंडी शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पुलिस विभाग ने कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की इसी बीच आज पुलिस विभाग द्वारा एक दिवसीय मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रदेश के विभिन्न धावकों ने भाग लिया मैराथन समापन समारोह में धर्मपुर के विधायक ने शिरकत की मैराथन में विजेता के सभी प्रतिभागियों को उन्होंने सम्मानित किया बता दें इस हाफ मैराथन की शुरुआत सेरी मंच से की जिसमें मैराथन प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्गो के करीबन 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया आपको बता दें कि हाफ मैराथन सभी वर्ग के प्रतिभागियों के लिए आयोजित की थी, हाफ मेराथन में तीन तरह की दौड़ प्रतियोगिता रखी गई , पहली दौड 21 किलो मीटर की सबसे लंबी दौड़ रखी गई, जिसमे 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया है इसके साथ ही दूसरी दौड़ में 11 किलो मीटर की रखी गई, जिसमे 25 प्रतिभागियों ने भाग लियारे,
तीसरी रेस 3 किलो मीटर की रखी गई जिसमे 69 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
बाइट: चंद्रशेखर, विधायक, धर्मपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें