फ़ॉलोअर

रविवार, 26 फ़रवरी 2023

संत निरंकारी मिशन शाखा सुंदरनगर के सौजन्य से आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर बीबीएमबी झील परिसर के किनारों की साफ सफाई की गई

 संत निरंकारी मिशन शाखा सुंदरनगर के सौजन्य से आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर बीबीएमबी झील परिसर के किनारों की साफ सफाई की गई

BHK NEWS HIMACHAL 


सुंदर नगर।

संत निरंकारी मिशन शाखा सुंदरनगर के सौजन्य से आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर बीबीएमबी झील परिसर के किनारों की साफ सफाई की गई। ब्रांच सुंदरनगर के मीडिया प्रभारी बृजलाल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि  संत निरंकारी सेवादल ब्रांच सुंदर नगर के सभी सेवादार ने प्रेम सिंह प्रेम सिंह दीवान के नेतृत्व में भाग लिया। मिशन को कामयाब बनाने में तकरीबन 100 से अधिक से सेवादारों ने हिस्सा लिया और साफ सफाई करके जनता को स्वच्छता का संदेश दिया। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा समाज कल्याण हेतु जीवन पर्यंत अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए। यह दिवस बाबा हरदेव सिंह महाराज जी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर यहां नहीं पूरे देश भर में तकरीबन 1100 से अधिक जगह पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। ऐसे ही जल स्त्रोतों के आसपास फैली कूड़े कचरे गंदगी की साफ-सफाई की गई। वर्तमान सतगुरु सुदीक्षा जी महाराज का भी यही  शिक्षा है कि स्वच्छ जल स्वच्छ मन का निर्माण करता है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। इस मौके पर एसडीम सुंदरनगर धर्मेश कुमार रामोत्रा ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेकर साफ सफाई की और लोगों को मिशन के द्वारा तह किए गए लक्ष्य की प्राप्ति में सहभागिता दर्ज करवाने की अपील की।



बाइट


एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा


संयोजक प्रेम सिंह धीमान


नर्मदा देवी।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें