तीन दिवसीय छेश्चू मेला रिवालसर में आरंभ
लोकेशन: मंडी अजय सूर्या
रिवालसर में गुरु पद्मसंभव की याद में उनके जन्मदिन पर मनाया जाने वाला तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छेश्चू मेले का मंगलवार को आरंभ हो गया। उपायुक्त अरिंदम चौधरी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रिवालसर का यह छेश्चू मेला उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध मेला है। यह मेला धार्मिक सौहार्द का अदभुत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक हैं, जिसमे हम सब को अपनी पौराणिक संस्कृति की अलौकिक झलक देखने को मिलती है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से मेले के सफल आयोजन के लिए भरपूर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छेश्चू मेले मेें लोगों के मनोरंजन के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा। निगम्पा मोनेस्ट्री रिवाल्वर के प्रधान कैलाश चंद ने इस मेले के आयोजन बारे में बताया कि यह मेला गुरु पद्मसंभव के उपदेशों पर चलने के लिए मनाया जाता है और इस दौरान पहले दिन छम तथा दुसरे दिन छम, शोभायात्रा तथा अंतिम दिन झंडा रस्म की अदायगी की जाएगी।
बाइट- कैलाश चंद, प्रधान निगम्पा मोनेस्ट्री
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें