मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

रिवालसर के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छेस्चू मेले का विधिवत शुभारम्भ

 रिवालसर के  तीन दिवसीय राज्य स्तरीय  छेस्चू मेले का विधिवत शुभारम्भ



BHK NEWS HIMACHAL 

रिवालसर अजय सूर्या :-



तीन धर्मों की आस्था की स्थली रिवालसर का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छेश्चू मेले का शुभारंभ आज जिलाधीश मंडी अरिंदम चौधरी के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि रिवालसर में हिंदू सिख व बौद्ध तीनों धर्मों के लोग आपस में भाईचारे के साथ मिल जुल कर रहते हैं, रिवालसर में छेश्चू मेले को बौद्ध अनुयायी अपने गुरू पदम संभव के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मनाते हैं। नगर पंचायत अध्यक्षा सलोचना देवी द्वारा मुख्य अतिथि का मेले के शुभारंभ समारोह में आने पर शाल व टोपी पहना कर स्वागत किया गया। मेले के दौरान मेला आयोजकों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं छेश्चू मेले में बौद्ध भिक्षुक छम्म नृत्य करते हैं, जिसका बौद्ध अनुयायी देखना शुभ मानते हैं। मुख्य अतिथि द्वारा  बौद्ध मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात मेले का शुभारंभ किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें