देश में सहकारिता क्षेत्र में एक समान होंगे मॉडल बाइलॉज। सहकारिता से जुड़े लोगों को किया गया प्रशिक्षित
देश में सहकारिता क्षेत्र में एक समान होंगे मॉडल बाइलॉज।
सहकारिता से जुड़े लोगों को किया गया प्रशिक्षित।
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर कुमार सुंदरनगर।
मंडी जिला सहकारी विकास संघ के सौजन्य से सुंदर नगर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुंदर नगर तहसील सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ सीमित सुंदर नगर कार्यालय में किया गया। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शिवराम शर्मा ने की। जबकि निदेशक बृजलाल विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर संघ की ओर से निदेशक बसंत सिंह ठाकुर ने सहकारी पंजीकृत सभाएं मंडी की ओर से आए वरिष्ठ निरीक्षक संजय गौड़ को संघ की ओर से सभाओं की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर संजय गौड़ की ओर से विभिन्न सहकारी सभाओं के सदस्य और पदाधिकारियों को वर्तमान में भारत सरकार के द्वारा सहकारी सभाओं के मॉडल बाइलॉज बनाए जा रहे हैं के ऊपर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जानकारी दी और सभी सहकारिता क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारियों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार सहकारिता आंदोलन की प्रगति के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और पूरे देश भर में प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं को विविधीकरण व प्रेरित करने के लिए सहकारिता के क्षेत्र में एक समान नियम और उप नियम बनाए जा रहे हैं। इसके बारे में वर्तमान में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों को और सहकार बंधुओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत जिला सहकारी विकास संघ ने निर्णय लिया है कि जिले के सहकारी सभाओं में कार्यरत प्रबंधक समिति के सदस्यों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए। इसके लिए भी जिला सहकारी विकास संघ ने जिला के 10 ब्लॉकों में आगामी दिनों में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किए जाने का भी फैसला लिया है । इसका सभी पदाधिकारियों ने ध्वनिमत से स्वीकार करते हुए सहकारिता के क्षेत्र में जुड़े सहकारी बंधुओं के लिए हितकर साबित करार दिया। प्रशिक्षण शिविर में संघ के प्रधान शिवराम शर्मा निदेशक बसंत सिंह ठाकुर बृजलाल शर्मा पर्व राज सैनी रवि सिंह चरणदास हेमसिंह प्रकाश चंद्र चरणदास टेकचंद ओम प्रकाश देवकीनंदन खीमा राम प्रकाश चंद्र लाभ सिंह हरि सिंह बी एल शर्मा विक्रम सिंह हेतराम राजेंद्र सुखराम राजेंद्र जय राम लक्ष्मण अनंतराम मंसाराम दिनेश कुमार मनीष कुमार केशव राम नायक सहित तीन दर्जन कि तकरीबन सदस्य और पदाधिकारियों ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें