सुकेत सर्व देवता कमेटी सुंदरनगर की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सह संयोजक भूपेंद्र सेन की अध्यक्षता में हुई
सुकेत सर्व देवता कमेटी सुंदरनगर की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सह संयोजक भूपेंद्र सेन की अध्यक्षता में हुई
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर कुमार सुंदर नगर।
सुकेत सर्व देवता कमेटी सुंदरनगर की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सह संयोजक भूपेंद्र सेन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें चयनित किए गए कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि जो सुकेत देवता मेले में देवी देवता आते थे और उनसे पूर्व में जो ₹100 लिया जाता था। इस बार मेले के दौरान ऐसा नहीं किया जाएगा। किसी भी देवी देवता से पैसे नहीं वसूले जाएंगे। सदस्यता शुल्क के रूप में मात्र ₹5 की राशि अर्जित की जाएगी। इस बार मेले को नया स्वरूप देने के लिए समिति ने यह भी निर्णय लिया कि लोगों की अपने अपने देवी-देवताओं के प्रति गहरी आस्था है और इस आस्था को कायम रखने के लिए प्रत्येक देवी देवता का मान सम्मान किया जाएगा। कहा कि प्रशासन का काम देवी देवताओं का मान सम्मान करना और चड़त चढ़ाना होता है । ना की उल्टा देवी देवताओं से अर्जित करना होता है। उन्होंने कहा कि इस बार यह भी निर्णय लिया गया कि स्टेज के ऊपर जिस किसी भी देवी देवता को विराजमान किया जाएगा। मुख्य अतिथि या किसी विशेष अतिथि के आगमन पर वहां पर बिठाया गए किसी भी देवी देवता को नहीं उठाया जाएगा । कहा कि सभी देवी देवता कमेटी के लिए सर्व माननीय है और जल्द ही 4 मार्च को रेस्ट हाउस सुंदर नगर में तमाम पदाधिकारियों के साथ मेले के सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उन्होंने प्रशासन की देखरेख में गठित और चयनित किए गए सदस्यों से बढ़ चढ़कर भाग लेने का और मेले को सफल बनाने में अपना सुझाव देने का आह्वान किया है ताकि एक अच्छा संदेश और प्रशासन के सहयोग से मेला सफल संपूर्ण करवाया जा सके । इस दौरान दुनीचंद भूप सिंह सुरेश चंद्र जी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें