फ़ॉलोअर

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

करुणामूलक संघ ने लंबित पड़ी मांगों को पूरा करने का सरकार से किया आग्रह

 लोकेशन: मंडी अजय सूर्या 


करुणामूलक संघ ने लंबित पड़ी मांगों  को पूरा करने का सरकार से किया आग्रह 

BHK NEWS HIMACHAL 

आज करुणामूलक संघ की जिला स्तरीय बैठक अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ NGO भवन में की गई, बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान बक्शी राज ने की है, वहीं बैठक के बाद अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ  के जिला अध्यक्ष द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, इस दौरान महासंघ के जिला अध्यक्ष बक्शी ने कहा कि प्रेस वार्ता के माध्यम से हम अपनी लंबित पड़ी मांगों की तरफ सरकार का ध्यान खींचने का प्रयास कर रहे है, आज प्रदेश भर के सभी जिलों में इस तरह बैठेके की गई, इसके साथ उन्होंने सरकार से मांग की कि हमारी मांगे पुरी करे, अगर मांगे पुरी नही होती तो आने वाले समय प्रदेश भर के सभी करुणामूलक सघं से जुड़े लोग अपनी मांगों को लेकर ऊँची आवाज उठाएंगे,


बाइट: बक्शी राज, जिला प्रधान,  मंडी करुणामूलक संघ



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें