अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने छात्रों की मांगों को लेकर मुख्य वार्डन को दिया ज्ञापन - इन्द्र सैन नेगी*
*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने छात्रों की मांगों को लेकर मुख्य वार्डन को दिया ज्ञापन - इन्द्र सैन नेगी*
BHK NEWS HIMACHAL
------------------------
दिनांक -24/02/2023
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इकाई मंत्री इंदर सैन नेगी ने प्रेस विज्ञपति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्र हितों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करती आई है। इसी के तहत आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की मांगों को लेकर मुख्य वार्डन को ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओ ने विभिन्न मांगों को उठाया|
विद्यार्थी परिषद ने मांग की है सभी जनजातीय वर्ग के छात्रों को छात्रावास की सुविधा मुहैया करवाई जाए। हम देखते हैं कि लंबे समय से अनेक प्रकार के आंदोलनों के माध्यम इस मांग को विद्यार्थी परिषद् उठा रही है परंतु विवि प्रशासन द्वारा इस बिंदु पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
जिससे विश्वविद्यालय पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के समक्ष यह समस्या लंबे समय से आ रही है | इकाई मंत्री इंद्र सेन नेगी ने कहा कि जो विद्यार्थी दुर्गम जनजातीय क्षेत्र से वि.वि में पढ़ने आते हैं विश्वविद्यालय ने उन छात्रों के लिए अलग से हॉस्टल तो बना रखा है लेकिन देखा जाए तो एक हॉस्टल में सभी जनजातीय छात्रों का रहना संभव नहीं है| ऐसे में विद्यार्थी परिषद् कह रही है कि सभी जनजातीय छात्रों को हॉस्टल की सुविधा प्रदान की जाए|
इसी के साथ इकाई मंत्री इंदर नेगी ने कहा छात्रावासों में आने वाली अनेक समस्याओं पर प्रकाश डाला इसमें प्रमुख रूप से खाने की गुणवत्ता, पानी की आपूर्ति, छात्रावासों की मरम्मत छात्रावासों में अवैध प्रवेश प्रतिबन्ध आदि बिंदुओं पर प्रशासन की अनदेखी को लेकर हॉस्टल वार्डन को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी की अगर इन मांगों को पूरा न किया गया तो विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी।
विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष मांग रखी की छात्रावास आवंटन व्यवस्था में कमियों के कारण छात्रों को कई प्रकार के समस्याओं सामने करना पड़ रहा है। विद्यार्थी परिषद का कहना है की यदि इस मांग को जल्द से जल्द पुरा न किया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई आने वाले समय में बड़े से बड़े आंदोलन करने के लिए तैयार है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें