मंडी अजय सूर्या
रंगों के त्योहार को मानने के लिए छोटी काशी तैयार
नए नए आकर्षक पैकेजिंग के साथ रंग बाजार में उपलब्ध
200 रुपयें प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा रंग
BHK NEWS HIMACHAL
रंगों के त्योहार होली को मानने के लिए छोटी काशी पूरी तरह से तैयार
है। मंडी शहर में जगह जगह रंगों से सराबोर रेहड़ियंा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इस बार बाजार में नए नए और आकर्षक पैकेजिंग के साथ रंग उपलब्ध हो रहे है।
6 मार्च को मंडी में मनायें जाने वाले होली पर्व को लेकर मंडी शहर सज चुका है। शहर के चौहाटा में रंग बिरंगी रंगों से सराबोर रहेड़ियां लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। रंगों की पेकेजिंग भी अगल किस्म की है। गुलाल 10 और 20 रुपयें के हिसाब से मिल रहा है तो पटाखें, बम और अनार के रूप में भी लोग खरदी सकते है। वही बच्चों के लिए भी आकर्षक पिचकारियां बाजार में पहुंची हुई है। रंग विक्रेता ने बताया कि इस बार 200 रुपयें प्रति किलों के हिसाब से रंगों को बेच रहे है बिना मुलावट के रंग वे लोगों को बेच रहे है।
.बता दे कि हर साल मंडी में होली एक दिन पहले मनाई जाती है और ये पंरपरा काफी वर्षो से चली आ रही है लेकिन मंडी में यह पहली बार हो रहा है कि होली दो दिन पहले मनाई जाएगी। उपायुक्त मंडी ने 6 मार्च को होली मानाने को लेकर लिखित आदेश भी जारी कर दिए है। 7 मार्च की की 6 मार्च की छुटी आखिर किस आधार पर जारी की गई है इसका जवाब को उपायुक्त स्वयं ही दे सकते है लेकिन ये व्यवस्था परिवर्तन पहली बार देखने को मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें