मंडी अजय सूर्या
छोटी काशी मंडी में इस बार दो दिन पहले मनाई जाएगी होली
हर साल मंडी जिला में एक दिन पहले मनाया जाता है रंगो का त्योहार
होली पर्व को लेकर मंडी पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
होली पर हुडदंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
मंडी शहर में विक्टोरिया से वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद
BHK NEWS HIMACHAL
इस बार होली उत्सव 8 मार्च को है लेकिन मंडी जिला में एक दिन पहले होली पर्व को मनाया जाता है। छोटी काशी मंडी में इस बार रंगों के पर्व को दो दिन पहले 6 मार्च को मनाया जा रहा है। 6 मार्च को शहर के सेरी मंच पर आयोजित होने वाल होली कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है।
वीओ.... छोटी काशी मंडी में हर साल होली पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल भी मंडी शहर के सेरी चाननी में गुलाल की बौछारों और डीजे की धूनों पर लोग खूब रंग जमाने वाले है। होली उत्सव को लेकर मंडी का पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान नियम और कानून की अवहेलना ना हो इसको लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि होली उत्सव मंडी में 6 मार्च को मनाया जाएगा और सेरी मंच पर कार्यक्रम आयोजित होगा। सेरी मंच पर करीब 3 बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान यातायात को विक्टोरिया से शहर में आने वाली गाडियों को भ्यूली से भेजा जाएगा। उन्होने बताया कि इस दौरान कोई घटना घटित न हो इसकों लेकर भी पुलिस जवानों को निर्देश दिए गए है साथ ही लोग भी हुडदंगियों की जानकारी पुलिस से सांझा कर सकते है।
बाइर्ट... शालिनी अग्निहोत्री/पुलिस अधिक्षक, मंडी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें