*एस आर एशिया कंपनी द्वारा किए गए सर्वे का समापन हो गया अधिकतर न्यूज़ में विरोध दिखाया गया जाने क्या है पुरी सच्चाई* *क्या प्रस्तावित हवाई अड्डे के पक्ष में कोई नहीं बोला पुरा खुलासा*
*एस आर एशिया कंपनी द्वारा किए गए सर्वे का समापन हो गया अधिकतर न्यूज़ में विरोध दिखाया गया जाने क्या है पुरी सच्चाई*
*क्या प्रस्तावित हवाई अड्डे के पक्ष में कोई नहीं बोला पुरा खुलासा*
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर कुमार नेरचौक: एस आर एशिया कंपनी द्वारा जनसुनवाई हो गई पर हर खबर विरोध की ही छपी क्या किसी ने प्रस्तावित हवाई अड्डे का समर्थन नहीं किया।
या बल्ह की जनता को गुमराह किया जा रहा है। जो लोग समर्थन में बोले उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी या हर मिडिया ने चुप्पी साध ली। जबकि जनसुनवाई में ज्यादातर लोग प्रभावित हवाई अड्डे के पक्ष में बोले और कहा कि जहां विकास की बात होती है वहां हमें साथ देना चाहिए।
जहां छातडु पंचायत की प्रधान सत्या देवी ने पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव से विरोध किया तो वहीं कुम्मी पंचायत के प्रधान दिनेश कुमार ने कुम्मी पंचायत की जनता की बात रखते हुए कहा कि हम विकास का विरोध नहीं करते लेकिन जो लोग विस्थापित होंगे उन्हें स्थापित किया जाए । अगर वही दुसरे किसानों की बात करें तो किसान बलवंत ने प्रस्तावित हवाई अड्डे के पक्ष में कहा कि इससे विकास होगा और जो सरकारी जमीन 378 बीघा है और हवाई अड्डा विरोधियों के कब्जे में है उसका भी इस्तेमाल होगा ।
वहीं स्यांह पंचायत के पुर्व प्रधान ने कहा की 2700 बीघा लोगों की मलकीत है जिसमें एयरपोर्ट बनने जा रहा है और सरकार को उन किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए मेरे विरोध करने से या मेरे समर्थन करने में एयरपोर्ट बनना या न बनना सरकार तय किया है कि हवाई अड्डा बल्ह में बनना है तो ये बन कर ही रहेगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें