फ़ॉलोअर

गुरुवार, 2 मार्च 2023

लोगो को गारंटिया देने वालो की खुद की गारंटी नही - इन्द्र सिंह

 लोगो को गारंटिया देने वालो की खुद की गारंटी नही  -  इन्द्र सिंह


BHK NEWS HIMACHAL 

बल्ह अजय सूर्या


जनता को गारण्टीया देने वालो की अपनी ही गारण्टी नही ।प्रदेश के लोगो को गारंटियों के नाम पर ठगने वाली कांग्रेस पार्टी को इन्हें पूरा करना गले की फांस बन गई है ।बल्ह के विधायक इन्द्र गान्धी  ने बल्ह क्षेत्र के गुटकर ,बाल्ट व डहणू में अपने जन सम्पर्क अभियान में उन्होंने  सुखविंदर सिंह  सरकार पर जमकर भड़ास निकालते हुए  कहा कि इन्हें हिमाचल में डिनोटिफाइड मुख्यमंत्री के नाम पर भविष्य में जाना जाएगा । अकेले बल्ह क्षेत्र में  पूर्व जय राम सरकार के दौरान खोले गए पांच संस्थानों  को सुखु सरकार ने बन्द कर दिया है । कांग्रेस सरकार ने पहली कैबिनेट में दस  गारंटीया देने का वायदा किया था ।मगर एक भी पूरा नही कर पाए ।जिसका खामियाजा कांग्रेस सरकार को आगामी लोकसभा चुनावो भुगतना पड़ेगा ।सरकार ने विधायको की विधायक निधि बन्द कर दी है ।बिना बजट के सारे कामकाज ठप्प पड़े है ।पूर्व सरकार के दौरान शुरू किए गए विकास कार्य ठप्प पड़े है । इन्द्र गाँधी ने कहा कि बल्ह की जनता ने भाजपा के विधायक को लगातार दूसरी बार  जीता कर इतिहास रचा है ।पूरे बल्ह क्षेत्र में दुर्गापुर वेटरनरी अस्पताल ,रिवालसर पुलिस थाना ,विधुत मण्डल नेरचौक ,आई टी आई रिवालसर ,स्योयली की डिस्पेंसरी शामिल है ।बन्द संस्थानों को लेकर बल्ह भाजपा ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है ।उन्होंने कहा कि बल्ह के कांग्रेस के नेता  बदले की भावना से कार्य करके भाजपा के लोगो व  भाजपा की विचारधारा से जुड़े कर्मचारियों को तंग कर  रहे है ।बल्ह कांग्रेस नेता अपनी हार के सदमे उबर नही पा रहे ।न ही बल्ह के विकास कार्यो को अपनी पार्टी की सरकार के समक्ष उठा  रहे है ।इस मौके पर भाजपा के बूथ अध्यक्ष डहणू,मुंशी राम ,भाजपा नेता ओम प्रकाश , जितेंद्र ठाकुर ,,भूपेंद्र पाल ,हेमसिंह सहित कई गणमान्य मौजूद थे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें