फ़ॉलोअर

गुरुवार, 2 मार्च 2023

नहीं रहे जल रक्षक सरवन कुमार

 नहीं रहे जल रक्षक सरवन कुमार



BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार:- हरिपुर कांगड़ा से संबंध रखने वाले सरवन कुमार जल रक्षक नहीं रहे दुखद समाचार प्राप्त हुआ है सरवन एक गरीब परिवार से संबंध रखते थे तथा जल रक्षकों की आवाज को हमेशा उन्होंने प्रमुखता से उठाया और सरकार तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जिसे हिमाचल के समस्त जल रक्षक कभी नहीं भूल सकते वह एक नेक दिल के इंसान थे उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता जल रक्षक महासंघ के सदस्य बबलू बर्मा हरि टेकचंद सुनील चुन्नीलाल सुदर्शन सनी मीना ठाकुर दीपिका राजेश रिंकू भाटिया विनोद राजेंद्र डिंपल विधि चंद कमल आदि ने सरकार से मांग की है कि उनके परिवार को उचित मुआवजा दीया जाए तथा उनके परिवार से एक सदस्य को उनकी जगह नौकरी दी जाए ताकि उनके परिवार का पालन पोषण उचित प्रकार से हो सके



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें