लोकेशन: मंडी/अजय सूर्या
मंडी में मेंटल हेल्थ केयर एक्ट के तहत किया जागरूकता शिविर
BHK NEWS HIMACHAL
मेंटल हेल्थ केयर एक्ट के तहत मंडी में मेंटल हेल्थ संबंधित जागरूकता शिविर का आयोजन जोनल अस्पताल मंडी मे किया गया जिसमें पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग के कमचारियों ने भाग लिया और मेंटल हेल्थ संबंधित जानकारियां हासिल की। राज्य मेंटल हेल्थ अथॉरिटी का सीईओ डा संजय पाठक ने बताया कि मानसिक बीमारी एक ऐसी बीमारी होती है जो किसी भी व्यक्ति की सोच, फीलिंग, मूड, व्यवहार आदि में बदलाव ला देता है। डिप्रेशन, तनाव, बिपोलर डिसऑर्डर भी इसी मानसिक बीमारी का एक हिस्सा है। ऐसी स्थिति अगर लगातार कुछ समय तक बनी रहती है तो वह किसी इंसान की दिनचर्या को नकारात्मक रूप से बदलने लगती है। उन्होंने बताया कि मेंटल हेल्थ की बात करें तो इसमें इमोशनल, साइक्लोजिकल और सोशल वेल बीइंग जैसे बिंदु शामिल हैं। हमारा मानसिक स्वास्थ्य इस बात पर प्रभाव डालता है कि हम कैसे सोचते हैं? हम क्या महसूस करते है और कैसे हम भी याद करते हैं? इतना ही नहीं, यह हमें स्ट्रेस मैनेजमेंट के साथ-साथ हमारी पसंद और नापसंद पर भी सक्रिय रहता है। उन्होंने कहा कि मेंटल हेल्थ हमारी जिंदगी में बचपन से शुरू होकर युवावस्था और बुढ़ापे तक के सफर को प्रभावित करता है। इस शिविर में जिला पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
बाइट- डा संजय पाठक,सीईओ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें