6वा फेडरेशन कप जो कि भारतीय वुशू संघ द्वारा लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय पंजाब में 20 मार्च से 24 मार्च 2023 तक आयोजित करवाया जा रहा
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर कुमार नेरचौक:- आज दिनाँक 03-03-2023 को पी० एन० आज़ाद महासचिव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 6वा फेडरेशन कप जो कि भारतीय वुशू संघ द्वारा लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय पंजाब में 20 मार्च से 24 मार्च 2023 तक आयोजित करवाया जा रहा है जिसमे हिमाचल प्रदेश (महिला/पुरुष) की टीम भाग लेने जा रही है तथा 05-03-2023 को वुशू अकादमी कन्सा चौक में राज्य संघ व जिला वुशू संघ द्वारा चयन ट्रायल आयोजित करवाया जा रहा है | ट्रायल में खिलाड़ीयो को आधार कार्ड पासपोर्ट फोटो व जन्मप्रमाण पत्र साथ में लाना होगा तथा अपनी पंजीकरण करवाना होगा
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें