इफेक्टिव एंड कोआपरेटिव एजुकेशनल एप्रोच विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
BHK NEWS HIMACHAL
रिवालसर अजय सूर्या :- प्रजापिता ब्रह्मकुमारिज ईश्वरीय विश्वविद्यालय केन्द्र रिवालसर में प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों एवं शिक्षकों की इफेक्टिव एंड कोआपरेटिव एजुकेशनल एप्रोच विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सामाजिक एवं संचार शिक्षा समिति द्वारा BRCC रिवालसर खंड श्री ओम प्रकाश के सहयोग से आयोजित की जिसमें एम जे सी एम लेदा , नवयुग आदर्श विद्यालय पटरीघाट तथा त्रिसंगम पब्लिक रिवाल्सर के 40 अध्यापकों ने भाग लिया। जबकि बी आर सी सी के माध्यम से सूचना रिवालसर खंड के सभी प्राइवेट स्कूलों को दी गई थी।
इस कार्यशाला में चीफ मोटीवेटर श्री तिलक राज शर्मा, प्रधानाचार्य, रा0व0मा0 पाठशाला गलमा ने पर्सनालिटी डेवलपमेंट और लीडरशिप क्वालिटी पर अपने प्रभावपूर्ण विचारों से सबको प्रेरित किया तथा बी आर सी सी को इच्छुक निजी स्कूलों को निपुण कार्यक्रम में शामिल करवाने के सुझाव दिए। अन्य वक्ता श्री बी डी शर्मा, अध्यक्ष त्रिसंगम पब्लिक स्कूल, श्री किशन चन्द, प्रधानाचार्य त्रिसंगम पब्लिक स्कूल रिवालसर तथा बी के सोमा जी ने सबको वर्तमान में अध्यापक की भुमिका को सही ढंग से निभाने के सुझाव दिए। सभी प्रतिभागियों ने भविष्य में प्राइवेट स्कूलों के लिए इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें