*संजौली कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम के मुख्यातिथि सीएम सुक्खू को एनएसयूआई ने सौंपा मांगपत्र*
*मुख्यमंत्री छात्र संघ चुनाव बहाल करने की जल्द घोषणा करें : छत्तर ठाकुर*
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर कुमार सुंदर नगर : संजौली महाविद्यालय के वार्षिक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने आए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर की अगवाई में संजौली कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री को छात्रों की समस्याओं और मांगो से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया। जिला उपाध्यक्ष नितिन देष्टा ने जानकारी दी कि प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने मुख्यमंत्री से जल्द प्रदेशभर के सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में पहले की तरह छात्र संघ चुनाव फिरसे बहाल करने की मांग प्रमुखता से उठी। इसके अतिरिक्त एनएसयूआई के मांगपत्र में कॉलेज परिसर में आधुनिक ई-लाइब्रेरी खोलने, कन्या छात्रावास के निर्माण, बीकॉम की सीटों को बढ़ाकर 120 करने, सभी विषयों में पोस्ट-ग्रेजुएशन की कक्षाएं शुरू करने, कॉलेज में इंडोर स्टेडियम सहित नए कला संकाय भवन के निर्माण की मांग की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष नितिन देष्टा, जिला महासचिव चंदन महाजन, संजौली परिसर अध्यक्ष गौरव सिंघा, परिसर उपाध्यक्ष निखिल, चिराग, महासचिव सिमरन नेगी, सचिव हिमांशी खौश, यशवंत सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें