फ़ॉलोअर

शनिवार, 4 मार्च 2023

*• एबीवीपी एचपीयू इकाई ने वि.वि में अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक को विभिन्न छात्र मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन•* *स्नातक कक्षाओं के गोल्डन chance की तिथि को बढ़ाया जाए* *Revaluation के परिणाम जल्द घोषित किए जाए विद्यार्थी परिषद* *बद्दी यूनिवर्सिटी के नर्सिंग छात्रों के साथ धोखाधड़ी पर एबीवीपी ने उठाए सवाल*



*• एबीवीपी एचपीयू इकाई ने वि.वि में अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक को विभिन्न छात्र मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन•*


*स्नातक कक्षाओं के गोल्डन chance की तिथि को बढ़ाया जाए*


*Revaluation के परिणाम जल्द घोषित किए जाए विद्यार्थी परिषद*


  *बद्दी यूनिवर्सिटी के नर्सिंग छात्रों के साथ धोखाधड़ी पर एबीवीपी ने उठाए सवाल* 



BHK NEWS HIMACHAL 

________________________

*04/03/ 2023*



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज दिनांक 04 मार्च 2023 को विश्वविद्यालय में अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक को  ज्ञापन सौम्पा | विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि छात्रों से सम्बंधित इन मांगो को प्रशासन जल्द पूरा करे |




इकाई सचिव इंद्र सेन नेगी ने बताया की आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्नातक कक्षाओं में पढ़ने विधार्थी अपनी पिछली कक्षाओं के परिणामों को लेकर चिंतीत हैं। परिणामों को आए आज 5 महीने हो गए हैं, जिस परिणाम में भी अनेक त्रुटियां पाई गई थीं। जिस कारण से अनेक छात्रों ने  पुनर्मूल्यांकन के लिए फॉर्म भरे थे प्रदेश  के सैंकड़ों विद्यार्थियों का मानना है कि उनकी परीक्षाओं की  पुनः जांच करी जाए। विवि ने 5 माह पूर्व प्रेस नोट जरीकर्ते हुए अभाविप और प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को आश्वासन तो दिया था परंतु आज तक विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं का पुनर्मूल्यांकन कर परिणाम घोषित नही किया है। वर्तमान में विवि प्रशासन प्रदेश के अनेक छात्रों के भविष्य के साथ खिलबाड़ कर रहा है, दो महीने बाद अगली कक्षा की परीक्षाएं होने को आ गई हैं इस समय विद्यार्थी इसी चिंता के है की पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम को  पढ़ा जाए या अगली कक्षा के पाठ्यक्रम की ओर ध्यान दें। ऐसे में आए दिन महाविद्यालयों के विद्यार्थी प्रदेश विवि के चक्र काट रहे हैं । प्रशासन द्वारा प्रदेश के छात्र  मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जा रहे हैं इस लिए विद्यार्थी परिषद प्रशासन से मांग करती है की स्नातक कक्षाओं के revaluation परिणामों जल्द घोषित किया जाए।



इसी के साथ विद्यार्थी परिषद  का कहना है की विवि द्वारा 2016 से 17 और 2017 से 18 बैच के  दूसरे,चौथे और छठे सत्र में छात्रों को 5000 फीस के साथ गोल्डन chance तो दिया गया है परंतु विवि द्वारा उस पोर्टल को खोला नहीं गया था और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भी पूरी हो चुकी है इस लिए परिषद के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक से अपनी कार्यपद्धति सुधारने की मांग करी है और इसिके साथ परिषद के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा नियंत्रक को बताया कि परिषद को हल्के में न लिया जाए विद्यार्थी परिषद पिछले 75 वर्षों से छात्र हित की बात करती आई है यदि इन मांगो को अमल में नहीं लिया गया तो परिषद को अपनी मांगे मनवाना भी आती हैं।



 *बद्दी यूनिवर्सिटी में  पढ़ रहे छात्रों के  हित में* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश वि. वि. इकाई मंत्री इंद्र सेन नेगी ने बद्दी यूनिवर्सिटी पर नर्सिंग छात्रों द्वारा धोखाधड़ी के आरोप लगाने पर ब्यान जारी करते हुए  कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा नर्सिंग छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने का यह वाक्य बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है | उन्होंने कहा कि बद्दी यूनिवर्सिटी में नर्सिंग की छात्रों ने विवि प्रबंधन के खिलाफ पिछले कल प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया | प्रदर्शनकारी छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर हिमाचल काउंसिल के अलावा इंडियन काउंसिल से पंजीकृत दर्शाया है, लेकिन यूनिवर्सिटी के पास सिर्फ हिमाचल काउंसिल की ही अनुमति है, जबकि इंडियन नर्सिंग काउंसिल की अनुमति नहीं है। आक्रोशित छात्रों ने आरोप लगाया कि ज़ब नर्सिंग की एडमिशन की गई थी तो यूनिवर्सिटी ने ऑल इंडिया की एफिलेशन होने की बात कही थी, परन्तु यूनिवर्सिटी क़ो सिर्फ हिमाचल नर्सिंग काउंसिल की ही परमिशन थी |



इंद्र ने कहा कि यह सारा प्रकरण बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है | उन्होंने कहा कि इस मामले क़ो लेकर छात्र हिमाचल विवि में भी गए थे, लेकिन उन्होंने भी अभी परीक्षा लेने से मना कर दिया है। पिछले चार वर्षों से करीब 100 से अधिक छात्र नर्सिंग का कोर्स कर रही हैं, लेकिन अब उनकी परीक्षाएं नहीं ली जा रही हैं। प्रबंधक सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं | उन्होंने कहा कि विवि ने धोखे से नर्सिंग में दाखिले करवाए हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से पूरे दस्तावेज न देने के कारण इंडियन नर्सिंग की संबद्धता 2021 में रद्द कर दी गई थी | लेकिन यह जानकारी वहां पढ रही छात्रों से छुपाई गई | उन्होंने कहा कि विवि अगर अपनी सही जानकारी वेबसाइट पर डालता तो छात्रों के साथ धोखा नहीं होता। 



इकाई मंत्री इंद्र नेगी  ने कहा कि जल्द से जल्द उन छात्रों की परीक्षाएं नहीं ली गईं तो विद्यार्थी परिषद यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ उग्र से उग्र आंदोलन करेगा  उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग की है कि ऐसे संस्थान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें और छात्रों क़ो जल्द से जल्द न्याय प्रदान करें | 




इंद्र सेन नेगी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आशा करती है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द उनकी इन मांगों को पूरा करेगा,साथ ही साथ उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए भी कहा कि अगर जल्द से जल्द इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ेगा जिसके लिए प्रशासन स्वंय जिम्मेदार होगा ।



_______________


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें