टाउन वैंडिंग कमेटी की गैर कानूनी बैठक रद्द,अब 8 मई को दोबारा बुलाई बैठक
BHK NEWS HIMACHAL
नगर निगम मंडी की टाउन वैंडिंग कमेटी की विवादस्पद बैठक जो 20 अप्रैल को नगर निगम के कमिशन्नर की अध्यक्षता में हुई थी उसे आज रद्द कर दिया गया है और अब 8 मई को इसे पुनः निर्धारित किया गया है।रेहड़ी फहड़ी यूनियन के प्रधान सुरेंद्र कुमार सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि यूनियन से जुड़े सदस्यों ने इस बैठक से वाकआउट किया था और कमिशन्नर के रेहड़ी विरोधी रवैये का विरोध किया था और मामला उच्च न्यायालय शिमला को भेज दिया था।कियूंकि ये बैठक सदर के विधायक के कथित दबाब के चलते आनन फानन में आधे दिन के नोटिस पर बिना एजेंडे के बुलाई थी।जबकि क़ानून के अनुसार न्यूनतम सात दिन का मीटिंग नोटिस देना अनिवार्य है।इसी बैठक में अधिकारियों ने अपनी मनमर्ज़ी करते हुए सकोढी पुल से 24 घन्टे का गैर कानूनी फ़ैसला ले लिया था।जिसका यूनियन ने विरोध किया था और कमिशन्नर से इस बैठक और इसमें लिए फ़ैसलों को रद्द करने बारे 21 अप्रैल को पत्र लिखा था।जिसपर आज उन्होंने इसे रदद् करके पुनः नियमानुसार बैठक बुलाई है।यूनियन ने इसे उनकी जीत बताया है और नगर निगम से मांग की है कि पिछले दो साल से टाउन वैंडिंग में लिए गए फैसलों को तुरन्त लागू करे और रेहड़ियों को गैर कानूनी तौर से हटाने की प्रक्रिया पर रोक लगाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें