ग्राम स्वराज्य मंच का मंडी अंचल का वार्षिक कार्यक्रम हुआ आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने बतौर मुख्यातिथी की शिरकत 11 संचों से बच्चों आचार्य सहित 300 लोगों ने लिया भाग
लोकेशन : मंडी अजय सूर्या
ग्राम स्वराज्य मंच का मंडी अंचल का वार्षिक कार्यक्रम हुआ आयोजित
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने बतौर मुख्यातिथी की शिरकत
11 संचों से बच्चों आचार्य सहित 300 लोगों ने लिया भाग
BHK NEWS HIMACHAL
सार
ग्राम स्वराज्य मंच का मंडी अंचल का वार्षिक कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ मंडी के विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। कार्यक्रम में 11 संचों से बच्चें, आचार्य,समीति पदाधिकारी सहित 300 लोगों ने भाग लिया।
विस्तार
ग्राम स्वराज्य मंच का मंडी अंचल का वार्षिक कार्यक्रम मंडी के विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित हुआ जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। पाल वर्मा ने बताया कि ग्राम स्वराज्य मंच बच्चों में शिक्षा, संस्कार और उतरदायित्व पर कार्य कर रहा है और अपनी संस्कृति व सभ्यता को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वही कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए भाग आरोग्य योजना प्रमुख, भाग-1 कुल्लू नीरज ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम में 11 संचों से बच्चें, आचार्य,समीति पदाधिकारी सहित 300 लोगों ने भाग लिया। गांव गांव में जो शिक्षा दी जा रही है उसकी जानकारी यंहा दी गई। उनहोने कहा कि मंच व्यवहारिक शिक्षा देने का कार्य कर रहा है जिसमें लोगों को जागरूक भी किया जाता है।
बाइर्ट... पाल वर्मा/जिला परिषद अध्यक्ष
बाईट...नीरज ठाकुर/भाग आरोग्य योजना प्रमुख, भाग-1 कुल्लू
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें