फ़ॉलोअर

शनिवार, 1 अप्रैल 2023

नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ के दौरान आयोजित हो रही विभिन्न खेल स्पर्धाएं

 लोकेशन:- सरकाघाट मंडी अजय सूर्या 


नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ के दौरान आयोजित हो रही विभिन्न खेल स्पर्धाएं


BHK NEWS HIMACHAL 

तीन अप्रैल तक मनाए जाने वाले सात दिवसीय  नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ में विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें बास्केट बॉल, बैडमिन्टन, वॉलीबाल, रस्सा-कस्सी, मैराथन व कुश्ती (छिंज) प्रतियोगिता शामिल है। यह जानकारी देते हुए सरकाघाट डीएसपी कुलदीप धीमान ने बताया कि मैराथन में भाग लेने के लिए 2 अप्रैल सुबह 8 बजे रा० महाविधालय सरकाघाट ( बरच्छवाड़) में आयोजन कमेटी के पास अपना नाम अंकित करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को नकद इमानी राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।डीएसपी कुलदीप धीमान ने बताया कि बास्केट बॉल (पुरूष व महिला) व बैडमिन्टन (डबल्स ओपन) प्रतियोगिता का आयोजन रा० व० मा० पाठशाला सरकाघाट मैदान में 2 अप्रैल को जबकि ओपन मैराथन और हॉफ मैराथन का आयोजन रा० महाविधालय सरकाघाट मैदान में आयोजित होगी। इसके लिए उन्होंने स्थानीय युवाओं से आग्रह किया कि  अधिक से अधिक संख्या में यहां पहुंचे और खेलों में भाग ले।उन्होने बताया कि बालीबॉल प्रतियोगिता में पहले दो स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमशः 11000 व 5100 रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। बास्केट बॉल, बैडमिन्टन, रस्सा-कस्सी, 5 कि०मी० ओपन हॉफ मैराथन (महिला), 5 कि० मी० अन्डर-14 हॉफ मैराथन प्रतियोगिता में यह इनामी राशि क्रमश: 5100 व 3100 रूपये रहेगी। इसी तरह 10 कि० मी० ओपन मैराथन प्रतियोगिता में पहले दो स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश: 7100 तथा 5100 रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।


बाइट- कुलदीप धीमान, डीएसपी



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें