अल्पसंख्यकों के कल्याण के चलाई जा रही योजनाओं के बारे में एक बैठक का आयोजन किया गया।
BHK NEWS HIMACHAL
रिवालसर अजय सूर्या : - नगर पंचायत रिवालसर के सभागार में अल्पसंख्यकों के कल्याण के चलाई जा रही योजनाओं के बारे में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जिला मण्डी कार्यक्रम अधिकारी ने आज रिवालसर मे जारी एक लिखित प्रेस नोट मे दी गई जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा जिला मण्डी मे 25 प्रतिशत से अधिक अल्पशख्यक जनसंख्या वाले क्षेत्रों मे 25 आंगनबाड़ी केंद्रो का संचालन किया जा रहा है। जिनमे अल्प संख्यक समुदाय के 6 वर्ष से कम उम्र के 405 बच्चे पंजीकृत है। इन आंगनबाड़ी केंद्रो मे बच्चो को पोषाहार प्रदान किया जाता है तथा इनके साथ ही इन केंद्रो के अंतगर्त अल्प संख्यक समुदाय की 95 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके साथ 25 प्रतिशत कम जनसंख्या वाले क्षेत्रों मे 86 आगनबाड़ी केन्द्रो मे 6 वर्ष से कम आयु के 401 बच्चे पंजीकृत है। इन आगनबाड़ी केंद्रो मे बच्चो को पोषाहार दिया जा रहा है और 69 गर्भवती एवं धात्री महिलायो को लाभ दिया जा रहा है।
उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा मण्डी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार माध्यमिक स्तर तक सत्र 2022-23 के लिए अल्प संख्यक समुदाय के कुल 1327(697 छात्र व 630 छात्राएं) जिले के विभिन्न स्कूलों मे शिक्षा प्राप्त कर रहे है। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा मण्डी के उप निदेशक निरीक्षण और खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्कूलों का समय समय पर औचक निरीक्षण किया जाता है इसके साथ रिपोर्ट के अनुसार मण्डी जिला में तीन स्कूलों (रा. व. मा. पा. सरकाघाट, मसेरन, और करसोग मे उर्दू विषय पढ़ाया जा रहा है और मण्डी के उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा की रिपोर्ट के अनुसार जिले मे किसी भी मदरसे की सबंधित (affiliation) नहीं दी गई है और किसी ने भी आवेदन भी नहीं किया है।
उप निदेशक मण्डी की रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए नवी और दसवी कक्षा के लिए अल्प संख्यक छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति के 53 आउन लाईन आवेदन किए जिनको सत्यापित करने के बाद शिमला भेज दिया गया है 1 उप निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण रिपोर्ट के अनुसार मनरेगा के तहत 368 परिवारों के जॉब कार्ड बनाए गए हैं और उन इन परिवारों को रोजगार भी प्रदान किए गए हैं।
जिला रोजगार अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार 2013 में मंडी रोजगार कार्यलय में कौशल विकास भत्ता योजना के अनर्गत 128 आवेदक पंजीकृत है जिन्हे हर महीने प्रशिक्षण के लिए 1000 रुपए दिया जा रहा है। 2017 में विरोजगारी भत्ता योजना के अनर्गत 32 आवेदक थे जिन्हे प्रतिमाह 1000 रुपए भत्ता दिया जा रहा है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा सुलोचना देवी, पूर्व उपाध्यक्ष कश्मीर यादव, पार्षद रीता देवी, कनिष्ठ अभियंता नीलम शर्माइत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें