*बालिका देखभाल आश्रम सुंदर नगर में निशुल्क कत्थक नृत्य की कार्यशाला हुई संपन्न*
BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर ज्योति
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस हर वर्ष 29 अप्रैल को पूरे विश्व में मनाया जाता है l अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस की शुरुआत डांस कमेटी ऑफ द इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट द्वारा 29 अप्रैल 1982 को की गई थी l हालांकि बाद में यूनेस्को द्वारा विषय आधिकारिक मान्यता दी l इस दिवस को जैन जॉजर नोवेरो जो कि आधुनिक बैले के मुख्य नर्तक थे के रूप में मनाया जाता है l नृत्य दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन को नृत्य के प्रति जागरूक करना, नृत्य का महत्व बताना ,नृत्य को विश्व स्तर तक फैलाना, दुनिया भर में नृत्य के सभी स्वरूपों के बारे अवगत कराना, लोगों को नृत्य के सभी रूपों के मूल्यों से अवगत कराना ,विभिन्न नृत्य कलाओं को बढ़ावा देना और दूसरों के साथ नृत्य का आनंद सांझा करना है l इस दिवस को विश्व भर में विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा, कार्यशालाओं द्वारा, लेक्चर डेमोंसट्रेशन द्वारा मनाया जाता है l इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष कत्थक स्नातकोत्तर श्री दिनेश गुप्ता जी ने बालिका देखभाल आश्रम सुंदर नगर में 29 अप्रैल 2023 को शाम 5:00 बजे 40 बालिकाओं को निशुल्क कथक नृत्य का प्रशिक्षण दिया l कथक नृत्य शैली में बालिकाओं को भूमि प्रणाम, तत्कार, नृत्य के व्यायाम ,गुरु वंदना आदि सिखाई l कार्यशाला का आगाज नटराज पूजा व मुख्य अतिथि वॉर्डन बालिका देखभाल आश्रम सुंदरनगर को प्रतीक चिन्ह व पौधा भेंटे कर हुआ l निशुल्क कथक नृत्य कार्यशाला में श्री मनीष परासर जी ने भी कथक की बारीकियां बालिकाओं को सिखाई l कार्यक्रम के समापन में उपस्थित सभी जनों को मिठाइयां भी बांटी गई l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें