फ़ॉलोअर

रविवार, 30 अप्रैल 2023

मंडी *मां-बेटी पर दराट से हमला पुलिस कर रही छानबीन*

 मंडी  *मां-बेटी पर दराट से हमला पुलिस कर रही छानबीन*


यादविंदर कुमार नेरचौक: बल्ह विधानसभा के बेरला खाबू में दराट से हमला करने का मामला आया सामने। हमलावरों ने मां बेटी पर किया जानलेवा हमला । मां बेटी के दो रिश्तेदारों भी हमलावरों के साथ थे। रिवालसर अस्पताल में मां बेटी का प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज को रेफर किया गया है। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दोनों घायलों का उपचार जारी है। सेरला खाबु गांव थिनागलु डाकघर बल्ह तहसील की रहने वाली रक्षा देवी । बल्ह थाना में शिकायत दर्ज कराई और आरोप है जब हम नया मकान बना रहे हैं  तब परिवार टैंट में रह रहे हैं । शनिवार शाम 11 बजे के करीब दो लड़के बुआ के अपने दो अन्य दोस्तों सहित हमारे टैंट में आए और हम पर दराट डंडों से हमला कर दिया ये  आरोप लगाया है। आरोपीयों ने हमें जान से मारने की धमकियां और गाली गलौज भी किया। पुलिस अधीक्षक मंडी अमित यादव ने मामले की पुष्टि की है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें