विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
BHK NEWS HIMACHAL
रिवालसर अजय सूर्या :- त्रिवेणी संगम धर्मस्थली रिवालसर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय रिवालसर ने रैली निकाली गई। जिसमें सभी भाई बहनों ने मिलकर भाग लिया और लोगो को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों प्रति जागरूक किया। इस मौके पर बीके सोमा दीदी ने लोगों को अपने घर परिवार और देव भूमि रिवालसर को नशामुक्त बनाने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने रैली के साथ सरस्वती विद्या मंदिर उच्च पाठशाला रिवालसर में भी मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम किया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चो व अध्यापकों ने नशामुक्ति के लिए प्रतिज्ञा भी ली। कार्यक्रम में बीके सोमा बहन ने नशे से परिवार व समाज पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया और बाद में सभी ने मिलकर राजयोग मेडिटेशन भी किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें