फ़ॉलोअर

बुधवार, 31 मई 2023

भाजपा जीत के लड्डू के स्वप्न में ही बाँटेगी इसलिए हार के लड्डू ही बाँट रहे हैं -हेत राम शर्मा

 भाजपा जीत के लड्डू के स्वप्न में ही बाँटेगी इसलिए हार के लड्डू ही बाँट रहे हैं -हेत राम शर्मा


 

BHK NEWS HIMACHAL 

रिवालसर अजय सूर्या :- नौ वर्ष पुरे करने कि ख़ुशी पर भाजपा नेताओं ने लड्डू बाँटने पर रिवालसर के जाने माने समाज सेवी हेत राम शर्मा ने कहा कि जीत पर तो लड्डू बांट कर खुशी मनाते तो देखा है परंतु बुरी तरह हारने के बाद लड्डू बांटते सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं को पहली बार देखा। सबसे पहले भाजपा को पंजाब मे हारका सामना करना पड़ा फिर उसके बाद हिमाचल मे हारने के बाद दिल्ली मे हारे और अब तो बंगलौर मे भी हार गए अब कुछ ही समय के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान व छतीसगढ़ मे भी हारेंगे। फिर लड्डु बांटने पड़ेगे। इन 9 वर्षों में भाजपा शासन ने देश के हर वर्ग को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया है चाहे वो कर्मचारी,व्यपारी,बेरोजगार नौजवान, सेना के जवानों सहित अब देश के खिलाडियों को भी दर दर आँसू बहाने पर मजबूर किया जा रहा है। पूरा देश सिर्फ चन्द अंध भगतो को छोड़ कर सभी त्राहिमाम कर रहे हैं । जिस तरह सरकारी तन्त्र के दवाव मे सरकार के विरुद्ध बोलने बालो पर झूठे केस बनाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है उसकी बजह से लोग जैसे आपातकाल में चुप रह कर समय का इंतजार करते रहे कि कब चुनाव हो और जैसे ही चुनाव हुए लोगों ने रातों रात सरकार बदल दी थी। उसी तरह अब भी जैसे कर्नाटका में लोग चले भाजपा के साथ और वोट दिए कांग्रेस को इसी तर्ज पर आने वाले लोक सभा के चुनावों का लोग बेसवरी से इंतजार कर रहे है। अब बहुत हो गई ठगबाजी जनता सुफड़ा साफ करने के मुड मे हैं इसलिए भाजपा को भी पूरा अंदेसा हो गया है कि फिर लड्डु बांटने का मौका मिलेगा नही इसलिए अभी ही यह काम कर दिया जाए।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें