सीटू के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर मंडी जिला कार्यालय सेमिनार किया गया
BHK NEWS HIMACHAL
सीटू के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर मंडी जिला कार्यालय सेमिनार किया गया और फोरलेन यूनियन की कार्यस्थल पर भी गेट मीटिंग की गई। यह सीटू का 53 वा स्थापना दिवस था। इस अवसर पर सीटू जिला महासचिव राजेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सीटू की स्थापना 28 से 30 मई 1970 में हुई थी। तब से लेकर आज तक सीटू मजदूरों के रोजमर्रा की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है। इसी कारण हिमाचल प्रदेश में सीटू आज मजदूरों का सबसे पसंदीदा मजदूर संगठन बना है, उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार मजदूरों के संघर्षों से बने हुए श्रम कानूनों को बदलकर लेबर कोड में तब्दील कर रही है जो मजदूर विरोधी हैं। यह कानून एक प्रकार से मजदूरों को मालिकों का गुलाम बनाने वाली हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीटू हमेशा ही मंडी शहर में रेहड़ी फड़ी लगाने वाले लोगों की लड़ाई को लड़ती रही है और आने वाले समय में भी प्रशासन व सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लड़ती रहेगी। जो अधिकार संविधान द्वारा रेहड़ी वालों को दिए गए हैं उन्हें हासिल करेगी। इस अवसर पर नौजवान सभा राज्य प्रधान सुरेश सरवाल, रेहड़ी प्रधान सुरेंद्र कुमार, गोपिंदर, रेहाना, बालक राम, विकास आदि ने भी खा लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें