-HMOA मंडी की कार्यकारिणी गठित, -डा० अमित ठाकुर को अध्यक्ष चुना, -एनपीए की अधिसूचना का सोमवार से काले बिल्ले लगाकर करेंगे विरोध
लोकेशन: मंडी अजय सूर्या -
HMOA मंडी की कार्यकारिणी गठित,
-डा० अमित ठाकुर को अध्यक्ष चुना,
-एनपीए की अधिसूचना का सोमवार से काले बिल्ले लगाकर करेंगे विरोध
BHK NEWS HIMACHAL
शनिवार को एचएमओए मंडी ने जोनल अस्पताल मंडी में बैठक की ।बैठक में सभी ब्लाक के चिकित्सक पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान एसोशिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें डॉ. अमित ठाकुर को अध्यक्ष डॉ. भरत ठाकुर,उपाध्यक्ष,डॉ वैशाली
महासचिव,डॉ अभिषेक पठानिया
कोषाध्यक्ष,डॉ वीर विक्रम सिंह
प्रेस सचिव और डॉ अंकित कटोच को संयुक्त सचिव चुना।वहीं बैठक के उपरांत एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा भरत ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों का नॉन प्रैक्टिस अलांउस(NPA) बंद करने के सरकारी फरमान के खिलाफ हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन विरोध करेगी और इस फैंसले को वापिस लेने की मांग को लेकर एचएमओए के आह्वान पर अब प्रदेश के सभी डॉक्टर शनिवार से काले बिल्ले लगाकर कार्य करेगें। वहीं अपने विरोध को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के डॉक्टर सोमवार से सुबह 11 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे। बता दें कि हिमाचल सरकार ने ऐलोपैथी, आयुष, वेटरनरी और डेंटल डॉक्टरों के लिए एनपीए बंद कर दिया है। वित्त विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार नई भर्तियों में इन विभागों के डॉक्टरों को नॉन प्रैक्टिस अलाउंस नहीं मिलेगा। इस फैसले हिमाचल मेडिकल अफसर एसोसिएशन के अलावा वैटरिनरी, डेंटल और आयुष डॉक्टर नाराज हैं। ये सभी डॉक्टर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए डॉक्टरों का एनपीए रोकना न्याय संगत और जनहित्त में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से नए डॉक्टरों का एनपीए बहाल करने की मांग करते है।
बाइट- डा भरत ठाकुर, उपाध्यक्ष एसोसिएशन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें