महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय, सुंदरनगर के प्राचार्य डॉ. सी पी कौशल की आज सेवनिवृत्ति
BHK NEWS HIMACHAL
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय, सुंदरनगर के प्राचार्य डॉ. सी पी कौशल की आज सेवनिवृत्ति हुई।डॉ. सी पी कौशल ने महाविद्यालय को 35 वर्ष तक अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं। उन्होंने वर्ष 1988 में कैमिस्ट्री के प्रवक्ता के रूप महाविद्यालय में अपनी सेवाएँ देना शुरू किया था।अपने सेवाकाल के दौरान डॉ. कौशल ने विभिन्न पदों पर कार्य किया।वे हिमाचल प्रदेश 95% कालेज अध्यापक संघ के 14 वर्षों तक प्रदेश अध्यक्ष रहे। अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के 95% अनुदान प्राप्त कालेजों के अनुदान की बहाली में डॉ. कौशल की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने कालेज की प्रबंधन समिति के सदस्य के रूप में क़रीब 21 सालों तक महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान कीं। अपने सेवाकाल के दौरान डॉ. कौशल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के पद पर क़रीब 22 सालों तक कार्य किया। इस दौरान वे हिमाचल विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की सलाहकार समिति के सदस्य भी नियुक्त हुए।डॉ. कौशल के राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में कई शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं।पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के कैमिस्ट्री विभाग के सहयोग से उन्होने महाविद्यालय में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया ।पूर्व में रोटरी क्लब सुंदरनगर के अध्यक्ष व सचिव के पद पर अपनी सेवाएँ दे चुके डॉ. कौशल क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक तथा खेल संगठनों के साथ जुड़े हुए हैं।उनकी सेवनिवृत्ति के अवसर पर कालेज स्टाफ़ की और से एक समारोह का आयोजन किया गया तथा सेवाकाल के दौरान उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की गई और महाविद्यालय में उनके योगदान के लिये धन्यवाद किया गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें