तिलक नायक को मिला 2022- 23 आउटस्टैंडिग प्रेजिडेंट अवार्ड
BHK NEWS HIMACHAL
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 जिसके अन्तर्गत तीन राज्य जम्मू कश्मीर ,पंजाब और हिमाचल आते हैं का वार्षिक पुरस्कार समारोह होटल रिजेंटा सेंट्रल क्लासिक लुधियाना पंजाब में मनाया गया।
सुकेत क्लब के प्रधान तिलक नायक ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ सुकेत की ओर से भी सात सदस्यों के दल ने भाग लिया जिसमें क्लब की सचिव मंजू भारद्वाज ,वित्त सचिव सुमन सैनी, के साथ नीना शर्मा ,बीना जयसवाल, सावित्री राणा और सूरत राम आदि इस समारोह में शामिल हुए। तिलक नायक ने बताया कि उनका क्लब अभी नया है अभी सात आठ महीने पहले ही इसका रजिस्ट्रेशन रोटरी इंटरनेशनल के अंतर्गत रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 जिसमें 3 राज्य हिमाचल,पंजाब और जम्मू एंड कश्मीर आता है से हुआ है।
इतनी कम समय में हमारे क्लब की जुझारू टीम,डेडीकेटेड सदस्य,मेहनती व दूरदर्शी निदेशक मंडल ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 के जुझारू डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन डॉक्टर दुष्यंत चौधरी जी और वरिष्ट सदस्य रोटेरियन प्रवीण अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में समाज कल्याण व जनहित में बहुत सारे काम किए जिसकी वजह से रोटरी क्लब आफ सुकेत को अलग-अलग फील्ड में बेहतर काम करने के लिए डिस्ट्रिक्ट गर्वनर डॉक्टर दुष्यंत चौधरी जी के द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 में छः पुरस्कारों से नवाजा गया।
इन पुरस्कारों में क्लब के प्रधान तिलक नायक को आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट अवॉर्ड 2022-23 , क्लब की ग्रोथ के लिए पुरस्कार तीसरा स्थान, उभरते क्लब ऑफ डिस्ट्रिक्ट पुरस्कार, न्यू मेंबर स्पॉन्सरशिप अवार्ड, अवार्ड ऑफ ऑनर,अवार्ड ऑफ पब्लिक इमेज आदि पुरुस्कारों से नवाजा गया ।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें