फ़ॉलोअर

शनिवार, 1 जुलाई 2023

मां हंडिम्बा देवी चेलधार मंदिर में रविवार को होगा विशाल भंडारा

 मां हंडिम्बा देवी चेलधार मंदिर में रविवार को होगा विशाल भंडारा


 

BHK NEWS HIMACHAL 


रिवालसर अजय सूर्या :- रिवालसर क्षेत्र की प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता हिडिंबा चेलधार गदवाहन के तीसरे स्थापना दिवस के उपलक्ष पर मां के जागरण व भंडारे का आयोजन बेसर राम व परिवार हंसाल पटरीघाट द्वारा किया जा रहा है। मां का जागरण 1 जुलाई शनिवार शाम को मंदिर के प्रांगण में होगा जिसमें स्थानीय महिला मंडल भाग लेंगे व दूसरे दिन 2 जुलाई रविवार को हवन की पूर्णाआहूती व विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । मां के भक्तों से अनुरोध है कि इस पावन अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लोग पधारें और मां का आश्रीवाद प्राप्त करें। यह जानकारी ओम श्री शक्ति मां समिति के प्रधान दीपक शर्मा ने दी।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें