17वें सहकारी महासम्मेलन के अवसर पर कृषक गोष्ठी का आयोजन
BHK NEWS HIMACHAL
मंडी अजय सूर्या :- इफको द्वारा 17वें सहकारी महासम्मेलन के अवसर पर कृषक गोष्ठी का आयोजन सहकारी समिति भंगरोटू में हुआ। जिसमें 15-20 किसानो ने भाग लिया। कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के अभिभाषण का सजीव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में नैनो यूरिया ,नैनो डीएपी के प्रयोग तथा लाभ पर विस्तृत चर्चा की गयी। सागरिका,जैव उर्वरक ,जल विलेय उर्वरक ,बोरान ,कैल्शियम आदि के प्रयोग तथा लाभ पर चर्चा व नैनो यूरिया के इस्तेमाल पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में समिति के सचिव व प्रधान भी उपलब्ध रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें