कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा लगाई गई एकदिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला l
BHK NEWS HIMACHAL
कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदर नगर में एक दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला लगाई गई l जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री ललिता बांगिय जी लेक्चर संगीत ने शिरकत की l कार्यक्रम का आगाज नटराज पूजा व दीप प्रज्वलन कर किया गया l तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री ललिता बांगिय जी को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सुशोभित किया गया l कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दिव्य ज्योति जी ने किया l कथक नृत्य कार्यशाला में आए हुए सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों का कला क्षेत्र युवा मंडल के प्रधान व हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष कत्थक स्नातकोत्तर श्री दिनेश गुप्ता जी ने स्वागत किया l कथक नृत्य का प्रशिक्षण श्री दिनेश गुप्ता जी व उनके शिष्य श्री मनीष पराशर व आरूषी गुप्ता द्वारा दिया गया l कथक नृत्य कार्यशाला में लगभग 200 विद्यार्थियों ने कथक नृत्य का प्रशिक्षण लिया l विद्यार्थियों को कथक नृत्य के इतिहास के बारे में, तत्कार ,गुरु वंदना ,नृत्य के व्यायाम, तिहाईया , टुकड़े आदि सिखाए गए l कला कला क्षेत्र हर वर्ष नृत्य की कार्यशाला व चैरिटी शो कहता आ रहा है l कला क्षेत्र का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को कथक नृत्य से अवगत कराना व उसके प्रचार व प्रसार करने का है l

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें