*प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा किरण शर्मा जी और डॉ योगेश जरयाल जी को फूल देकर मनाया गया चिकित्सक दिवस*
BHK NEWS Himachal
*प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा किरण शर्मा जी और डॉ योगेश जरयाल जी को फूल देकर मनाया गया वहीं प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने बताया की चिकित्सक दिवस के उपलक्ष में आयुष विभाग से डॉ किरण शर्मा जी और डॉ योगेश जरयाल जी को विशेष धन्यवाद देना चाहेंगे जिनके द्वारा पिछले 3 महीने से चम्बा के लोगो से बिना कोई शुल्क लिए रोजाना सुबह 6 बजे से 7 बजे तक योग सिखाया जा रहा है | जहा आज के समय में लोगो के पास अपने परिवार के लिए समय नहीं है वहीं डॉ किरण शर्मा जी और डॉ योगेश जरयाल जी ने समाज के लिए रोजाना अपना समय निकल रहे है इन डॉक्टर्स के समर्पण व् सेवा भाव को हम शत शत नमन करते है |*




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें