बस कन्डक्टर ने सवारियो से बदतमीजी कर नेरचौक में बस से उतारा
रिवालसर अजय सूर्या
सरकाघाट डिपो के बस कंडक्टर ने बस में बैठी सवारियो को नेरचौक में बस से उतारा ।बस का ड्राइवर व कंडकर सवारियों को नीचे उतरने के बाद बस को दूसरे रूट से बस को खाली ले जाने का मामला प्रकाश में आया ।सरकाघाट बस डिपो की यह बस मंडी से सरकाघाट वाया टांडा ,डहणू होकर सरकाघाट सुबह जाती है ।मंगलवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर जब बस नेरचौक पहुंची तो उपरोक्त रूट के करीब बीस लोग बस में बैठे ।बस में बैठने के बाद पहले तो बस कंडक्टर ने सवारियो को बस से उतरने को कहा जब सवारियो ने बस कंडक्टर से इसका कारण पूछा तो कंडक्टर सवारियों से बदतमीजी कर कहने लगा कि यह इस बस का रूट नही ।जबकि यह बस इस रूट पर करीब 10 सालो से चलती आ रही है ।हुक्म चन्द ,भगत राम ,उमा देवी ,टेकचंद, रोशन लाल ने बताया कि कंडक्टर की दादागिरी की वजह से सारी सवारियो को नेरचौक में उतारा गया ।ड्राइवर व कंडक्टर बस से सवारियो को उतारने के बाद खाली बस को सरकाघाट ले गया । जिसके कारण रत्ती,सोयरा,बाल्ट,डहणू ,सिध्यानी पंचायत की जनता को इस बस सेवा के अक्सर ठप्प रहने से किराये की गाड़िया कर मजबूरन हायर करना पड़ती है । वरिष्ठ नागरिक डहणू के हुक्म चन्द व भगत राम ने बताया कि इस सम्बंध में आर टी ओ मंडी कृष्ण पाल से दुरभाष पर बस ड्राइवर व कन्डक्टर की शिकायत की गई ।इन्होंने मामले पर संज्ञान लेने की बात की है ।इन्होने परिवहन मंत्री मुकेश अग्नि होत्री से इस बस सेवा को स्थायी तौर पर इस रूट पर चलाने व बस के ड्राइवर व कन्डक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें