सुंदर नगर कार्यालय में अब ऑफलाइन आरटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम से बिजली बिल जमा नहीं हो
सर्ब साधारण जनता को सूचित जाता है कि विद्युत सब स्टेशन सब डिवीज़न सुंदर नगर कार्यालय में अब ऑफलाइन आरटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम से बिजली बिल जमा नहीं हो रहे हैं। इस संदर्भ में इस कार्यलय ने पहले से ही सूचित किया हुआ है।इसके बाबजूद कुछ सरकारी विभाग, संस्थान और आम उपभोक्ता कार्यालय के खाते में ऑफ़लाइन आरटीजीएस से भुगतान कर रहे हैं। बिद्युत सब स्टेशन सब डिवीज़न सुंदर नगर के अंतर्गत आने बाले उपभोक्ता जो अपने बिल का भुगतान ऑफ़लाइन आरटीजीएस और एनईएफटी से करवाते थे। कृपया अब बिजली बिलों का भुगतान ऑफलाइन आरटीजीएस/एनईएफटी से न करवाएं। इसके अलावा उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन आरटीजीएस/एनईएफटी , कैश काउंटर पर व www.hpsebl.in के माध्यम से बिल जमा करवा सकते है। अगर जिन उपभोक्ताओं ने पूर्ब में ऑफलाइन आरटीजीएस/ एनईएफटी से बिल अदायगी की है और उसकी सूचना इस कार्यालय को नहीं दी है कृपया तीन दिन के अंदर दे दें। इसके बाबजूद भी अगर कोई उपभोक्ता उमण्डल कार्यालय के खाते में ऑफ़लाइन आरटीजीएस से बिल जमा करवाता है तो वे मान्य नहीं होंगे और वह स्वयं जिम्मेदार होगा।अतः सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें