फ़ॉलोअर

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

*भलोड़ी में दूर की जाए बिजली व सड़क की समस्या* *पंचायत प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सोम्प कर प्रदेश के मुख्यमंत्री से की पंचायत की समस्याओं का हल करने की मांग

 *भलोड़ी में दूर की जाए बिजली व सड़क की समस्या* 



*पंचायत प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सोम्प कर प्रदेश के मुख्यमंत्री से की पंचायत की समस्याओं का हल करने की मांग*





*भड़ेला (चुनी लाल ):-* विकास खंड तीसा की ग्राम पंचायत भलोड़ी के प्रधान अयूब खान व उपप्रधान लेखराज पंचायत की कुछ समस्याओं क़ो लेकर चम्बा में अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू से मिले और उन्हें पंचायत की समस्याओं बारे अवगत करवाया और इस संबंध में उन्हें एक ज्ञापन भी सोम्पा। उन्होंने बताया कि पंचायत के कई गाँव सड़क सुविधा से अछूते हैं। इससे सेंकड़ों की आबादी सड़क संबंधी मुश्किलें झेलने पर मजबूर हैं। इसके अलावा उन्होंने राजकीय प्राथमिक स्कूल थनेला क़ो अपग्रेड करने के साथ यहाँ बिजली उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि यहाँ स्कूल क़ो खुले हुए 10 वर्ष हो चुके हैं किन्तु स्कूल के पास अपना बिजली कनेक्शन नहीं है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी पंचायत के कई गाँवों में बिजली की काफी समस्या रहती है। घंटों अघोषित कट लगे रहते हैं। जिससे ग्रामीणों क़ो मुश्किलें उठानी पड़ती हैं। ऐसे में उनकी बिजली की लाइन क़ो नकरोड़ के साथ जोड़ा जाए। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के स्कूलों में स्टाफ की कमी क़ो दूर करने की भी मांग की। इसके अलावा भलोड़ी में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने की भी मांग की गई। पंचायत प्रधान अयूब खान व उपप्रधान लेखराज ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू की तरफ से उन्हें पूरा आश्वासन मिला है कि उनकी पंचायत की समस्याओं का जल्द हल करवाया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें