फ़ॉलोअर

बुधवार, 26 जुलाई 2023

एनटीपीसी कोलडैम और एन.एस.आई.सी. मंडी के सहयोग से आत्म-निर्भर बनती महिलाएं ।

 एनटीपीसी कोलडैम और एन.एस.आई.सी. मंडी के सहयोग से आत्म-निर्भर बनती महिलाएं ।





BHK NEWS HIMACHAL मंडी।

एनटीपीसी कोलडैम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतरग्रत ग्राम पंचायत हरनोड़ा में एन.एस.आई.सी. मंडी के सहयोग से चल रहे 6 माह के ड्रेस मकिंग कोर्स का समापन बुधवार को दोपहर बाद 3:30 बजे हुआ। इस कोर्स में 25 महिलाओं को बच्चों के कपड़े बनाने से लेकर कुशन बनाने का नि: शुल्क प्रशिक्षण दिया गया था। कोर्स के सफल समापन के लिए सब ही प्रतिभागियों को श्रीमती उषा अहिरवार, अध्यक्षा संगिनी संघ ने प्रमाण पत्र, सिलाई मशीनें और टेलरिंग किटें बाँटी ताकि महिलाएं स्वरोजगार अपना के स्वलम्बी बनें। 



महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण के दौराण बनाए उत्पादों को देख एनटीपीसी कोलडैम के अधिकारी व संगिनी संघ के सदस्यों ने सरहना करी। समापन समारोह में महिलाओं द्वारा हिमाचली लोक-गीत पर कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षु रेखा ने बताया कि वह सह-प्रशिक्षु महिलाओं के साथ मिल कर अपना बुटिक शुरू करना चाहती हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें