फ़ॉलोअर

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

26 जुलाई 2023 कारगिल सेना विजय दिवस पर शहीद अश्वनी कुमार की प्रतिमा का अनावरण- जोगिन्द्र सिंह

 26 जुलाई 2023 कारगिल सेना विजय दिवस पर शहीद अश्वनी कुमार की प्रतिमा का अनावरण- जोगिन्द्र सिंह 






BHK NEWS HIMACHAL बिलासपुर- बालक राम शर्मा

बिलासपुर 26  झंडूता शहीद अश्वनी कुमार स्मारक राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूता में भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा विजय दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया  इस अवसर पर  शहीद अश्वनी कुमार जी के सहपाठियों द्वारा  स्थापित की गई प्रितमा का अनावरण समारोह के  मुख्यातिथि कैप्टेन अनंत राम (ओलोम्पियर्ड जेमनास्ट) जी के कर कमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में शहीद अश्वनी कुमार के पिता सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक  जोगिंदर सिंह  भी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल  प्रधानचार्य  पवन कुमार संख्यान  द्वारा की गई  शहीद अश्विनी कुमार जी का जन्म 8 अप्रैल 1974 को झंडुत्ता मंडल के जेठवीं गांव में हुआ उनकी माता श्रीमती गीता देवी गृहिणी और पिता जोगिंदर सिंह सेवानिवृत्त अध्यापक है  शहीद अश्विनी कुमार ने दसवीं की परीक्षा राजकीय उच्च विद्यालय झंडुत्ता से वर्ष 1991 में उत्तीर्ण की सन 1993 में हुए डोगरा रेजीमेंट में भर्ती हुए और चतुर्थ बटालियन में तैनात हुए 1 साल सेवा देने के पश्चात 9 पेरा रेजीमेंट में कड़ी मेहनत करके कमांडो के पद पर आसीन हुए शहीद अश्विनी कुमार ने कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन विजय में पाकिस्तानी सेना से लोहा लेते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया वह अपने जीवन की परवाह न करते हुए दुश्मन से मुकाबला किया 26 जुलाई 1999 को दुश्मन से लड़ते हुए राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया उनकी बहादुरी वीरता एवं अदम्य साहस के लिए इन्हें मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया इस समारोह में विशेष तौर पर शहीद अश्वनी कुमार का मार्गदर्शन करने वाले सम्माननीय अध्यापकों  को सम्मानित किया गया  इस कार्यक्रम का आयोजन शहीद अश्वनी कुमार के 30 स्थानीय सहपाठियों  द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में  मुख्याथिति ने   शहीद अश्वनी  कुमार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवा पीढ़ी को सफल जीवन का मंत्र बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया कार्यक्रम अध्यक्ष  श्री पवन संख्यान  ने शहीद अश्वनी कुमार जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया  तथा सहपाठी समूह के द्वारा द्वारा स्थापित की गई प्रतिमा  की स्थापना के लिये सभी सहपाठियों का विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद किया इस  समहू के सदस्य  सूबेदार शेर सिंह    में भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन बच्चों को प्रोत्साहन करने के लिये इस प्रकार के कार्यक्रम सहपाठी समूह के द्वारा आयोजित किये जायेंगे  कैप्टेन  नारायण ठाकुर ने सभी मुख्याथितियो सहित गणमान्य व्यक्तियों का इस अवसर में पधारने पर धन्यवाद किया इस अवसर पर  कैप्टेन मोहिंदर सिंह कैप्टेन  विचित्र सिंह  राकेश चंदेल राजेश परमार पद्मनाभ सिंह प्रदीप शर्मा पंकज पटियाल रविन्द्र सिंह रमेश चंदेल सुबेदार मेजर विपन शर्मा सुशील ठाकुर अनिप भारद्वाज नरेश ठाकुर परदीप चंदेल संजीव धीमान सतीश चड्डा राजेश शर्मा नरेश शर्मा संजीव चंदेल राजेश परमार भूपेंद्र चंदेल केहर सिंह लखवीर ठाकुर रवि परमार पंकज शर्मा रसम सिंह चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें