सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

*अमर बलिदानियों को मंडी जिला वासियों का भावपूर्ण नमन* *शहीद स्मारक मंडी में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, अमर वीर सपूतों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*

 *कारगिल विजय दिवस*

*अमर बलिदानियों को मंडी जिला वासियों का भावपूर्ण नमन*

*शहीद स्मारक मंडी में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, अमर वीर सपूतों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*


BHK NEWS HIMACHAL 

मंडी अजय सूर्या । कारगिल विजय दिवस की 24 वीं वर्षगांठ पर मंडी जिला वासियों ने भारतीय सेना के वीर सैनिकों और अमर बलिदानियों को भावपूर्ण नमन किया। मंडी के शहीद स्मारक में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रशासन, सेना, पुलिस और आम नागरिकों ने वीर सपूतों की पुण्य स्मृति को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल (सेवानिवृत)  केके मल्होत्रा, एडीएम मंडी अश्विनी कुमार, एसडीएम मंडी सदर ओमकांत ठाकुर, जिला सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक कर्नल गोपाल गुलेरिया, पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह के अलावा वीर नारियों और पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके जिला प्रशासन ने कारगिल युद्ध की वीर नारियों, गैलेंट्री अवार्ड प्राप्त सैनिकों को सम्मानित किया तथा उनके प्रति कृतज्ञता जताई।

*कारगिल युद्ध जैसी वीरता की मिसाल दुनिया में कहीं नहीं - केके मल्होत्रा*

समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल (सेवानिवृत्त) केके मल्होत्रा ने कहा कि कारगिल युद्ध जैसी वीरता की मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलेगी। हमारे वीर जवानों ने कठिन परिस्थितियों में युद्ध लड़कर पाकिस्तान के सैनिकों को खदेड़ा और कारगिल युद्ध में विजय हासिल की।

*सभी के लिए शाश्वत प्रेरणा है वीर सैनिकों का जीवन और त्याग - अश्विनी कुमार*

  कार्यक्रम में एडीएम अश्विनी कुमार ने भारतीय सैनिकों के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके शौर्य और पराक्रम को नमन किया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और सीमाओं को अक्षुण्ण रखने के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों के बलिदान की गाथा हर भारतीय को गर्व से भर देती है। उनका जीवन और त्याग सभी के लिए शाश्वत प्रेरणा है।

*देश के प्रति सैनिकों की सेवा सर्वाेपरि- ओम कांत ठाकुर*

इस अवसर पर एसडीएम सदर मंडी ओम कांत ठाकुर ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने भीषण ठंड और विपरीत परिस्थितियों में दुश्मनों का मुकाबला कर विजय हासिल की थी। वीर सैनिकों का यह बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा। देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। देश के प्रति सैनिकों की सेवा सर्वोपरि है।

जिला सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक कर्नल गोपाल गुलेरिया ने बताया कि दूसरे विश्व युद्ध के वीर सैनिक व कारगिल युद्ध की वीर नारियां जो यहां पर नहीं पहुंच पाए हैं उन्हें लीग की मदद से उनके घर पर सम्मानित किया जाएगा।

जिला एक्स सर्विसमैन लीग के महासचिव कैप्टन हेतराम शर्मा ने सभी का स्वागत किया।

इस मौके पर कर्नल (सेवानिवृत) टीपीएस राणा, कर्नल हरीश वैद्य, कर्नल वीके तपवाल, कर्नल एमके मण्डयाल, कर्नल रविन्द्र, मेजर खेम सिंह ठाकुर, कै जीसी सैणी, ओपी शर्मा, मेघ सिंह, आरके ठाकुर, तुलसी राम, कश्मीर सिंह, चेतराम शर्मा सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजलि दी।

इससे पहले वीर नारियों और पूर्व सैनिकों ने कांगणीधार के तांदी में पौधारोपण किया । वहीं पूर्व सैनिकों ने जिलेभर में पंचायत स्तर पर पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किए।

*26 जुलाई को इसलिए मनाया जता है विजय दिवस*

कारगिल का युद्ध 25 मई, 1999 से 26 जुलाई, 1999 तक चला था। इस युद्ध में भारत की सेना के रणबांकुरों ने पाकिस्तान को छठी का दूध याद दिलाया था । इस युद्ध में भारतीय सैनिकों के पराक्रम के सामने पाकिस्तानी सेना को मंुह की खानी पड़ी थी और वह बुरी तरह पराजित हुई थी। 25 जुलाई आते आते भारतीय सेनाओं ने पूर्णतया अपनी सरहदों तथा मोर्चों पर कब्जा कर लिया था। 26 जुलाई 1999 को युद्ध विराम हुआ था। इसलिए भारतीय सेना के विजयी पराक्रम और शौर्य को स्मरण व नमन करने के लिए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

*527 वीर सैनिकों ने दी थी प्राणों की आहुति*

इस युद्ध में देश के 527 वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। युद्ध में भारतीय सेना के 1367 सैनिक घायल हुए थे। देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों में हिमाचल के के 52 रणबांकुरों थे, जिनमें 12 वीर सैनिक ने मंडी जिले के थे। इस युद्ध में 4 सर्वाेच्च सम्मान, 4 परमवीर चक्र मिले थे, जिसमें 2 परमवीर चक्र प्रदेश के शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (मरणोपरांत) तथा सेवारत सिपाही संजय कुमार(अब सूबेदार मेजर) को मिला था। इन वीर सैनिकों पर देश तथा प्रदेश वासियों को नाज है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा।

 सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा। सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चौक पंचायत के नौलखा गांव के रहने वाले आई.टी.आई प्रशिक्षु नाबालिग छात्र आदित्य ठाकुर सपुत्र स्वर्गीय श्री खूब राम का सुंदरनगर देवता मेला में चोरी के आरोप में सुंदरनगर पुलिस स्टेशन के भीतर पूछताछ के दौरान आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग कर पुलिस कार्मिकों ने उसका एक कान का पर्दा फाड़ कर उम्र भर के लिए दिव्यांग बना दिया। युवक के अभिभावकों द्वारा सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में सक्षम चिकित्सा अधिकारी के समक्ष शुक्रवार के दिन चिकित्सा जांच करवाई गई। इस जांच में पता चला है,कि उक्त छात्र का कान का पर्दा भंग हो चुका है। दरअसल आदित्य और उसका दोस्त अनुज पुत्र श्री बसंत राम गांव कांगू निवासी आई.टी.आई से छुट्टी होने के उपरांत मंगलवार को शाम के समय सुंदरनगर देवता मेला में एक साथ देवताओं के दर्शन एवं चढ़ावा चढ़ाने गए थे। उस वक्त एक महिला का पर्स चोरी हो गया था,व उसने नजदीकी पुलिस सहायता कक्ष में चोरी की शिकायत की थी। उस स्थिति में पुलिस द्वारा मेले में लगाए गए सी.सी.टी.वी वीडियो क

भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा

 भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा  मंडी अजय सूर्या :- कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आकाश शर्मा अधिवक्ता ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी द्वारा वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने सांसद निधि का आवंटन नहीं किया यह लिस्ट जारी कर रहा हूं। जिसमें सिलसिले वार सांसद निधि को दर्शाया गया है।आज भारतीय जनता पार्टी व उनकी प्रत्याशी झूठ की सभी सीमाओं को लांघकर प्रचार कर रही हैं और अवांछनीय इल्जाम लगा रही हैं ।बड़े और छोटे का लिहाज नहीं कर रही कृपया कर वह उनके प्रवक्ता उपयुक्त मंडी कुल्लू लाहौल स्पीति चंबा व शिमला किन्नौर से सांसद निधि आवंटन के बारे में उनके पेज पर जाकर डिटेल ले सकते है। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता आपकी बातों पर व झूठ पर विश्वास नहीं करती। मंडी नगर निगम के क्षेत्र में 30 लाख का पुल आईआईटी मेडिकल कॉलेज एडीबी प्रोजेक्ट पेय जल योजना व अन्य प्रेस्टीजियस प्रोजेक्ट्स श्रीमती प्रतिभा सिंह की ही देन है कृपया कर वेरीफाई करें व जो झूठ बोल रही हैं या बुलाया जा रहा है उसके लि

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज

 ये हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज हैं।  इन दस्तावेजों से पता चलता है कि विधानसभा के नियमों के अनुसार विधायकों को भत्ते के समर्थन में बिल प्रस्तुत करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एक दस्तावेज में विधायक के वेतन और भत्ते का ब्यौरा दिया गया है। वेतन मात्र 55000 रुपये प्रति माह है। तथा भत्ते प्रति माह एक लाख पचपन हजार रुपये हैं। तथा भत्ते के खर्च के समर्थन में कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब यह है कि हिमाचल प्रदेश के एक विधायक का पूरा वेतन 2,10,000 रुपये प्रति माह है, लेकिन कर योग्य राशि केवल 55,000 रुपये प्रति माह है। नियमों के अनुसार, बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते नहीं दिए जा सकते। और बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते वेतन का हिस्सा बन जाते हैं और कर योग्य हो जाते हैं। बिना दस्तावेज के विधायकों के सभी भत्ते बंद कर दिए जाने चाहिए। केवल वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए.