ABVP के गुंडों द्वारा की गई आम छात्रों के साथ मारपीट*
आज दिनांक 25 जुलाई 2023 को शिमला जिला कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आज सुबह जब कुछ छात्र कोटशेरा कॉलेज की ओर जा रहे थे तो चौड़ा मैदान के समीप एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्रों के साथ मारपीट की गई।
इस मारपीट का मुख्य कारण यह था कि जो पिछले काफी लंबे समय से देश में घटनाएं घट रही है जैसे मणिपुर का कांड और जोधपुर में दलित लड़की का बलात्कार किया गया। जिसमें आर एस एस,बी जे पी व एबीवीपी की विचारधारा के लोग शामिल हैं जोधपुर में हुई घटना में यही एबीवीपी के लोग थे जिन्होंने चाकू की धार पर लड़की का एक साल तक यौन शोषण किया व बलात्कार किया जिसका SFI विरोध कर रही थी और एक बड़ा आंदोलन तैयार कर रही थी। जिसके कारण आम छात्र एसएफआई के साथ जुड़ रहे थे और एक बड़ा आंदोलन तैयार हो रहा था।
इसके साथ साथ एसएफआई प्रदेश में लगातार भर्तियों में हो रही धांधलियों तथा इसके साथ साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आउटसोर्स के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ भी लगातार आंदोलन तैयार कर रही थी।
*एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हुई प्रोफेसर भर्ती के मुद्दे को जोरों शोरों से उठा रही थी। यही कारण था कि इसे कुचलने की एबीवीपी के गुंडों द्वारा नाकाम कोशिश की गई। क्योंकि एसएफआई जिस आंदोलन को मजबूत कर रही थी उसमें इनकी विचारधारा से संबंध रखने वाले लोग सामने आ रहे थे चाहे वो आउटसोर्स हो या फिर प्रोफेसर भर्ती जिन लोगों के इसमें नाम आ रहे हैं वे कहीं न कहीं इनके संगठन व इनके विचार से संबंध रखने वाले लोग हैं इसलिए बौखला कर आज इन्होंने यह कायरतापूर्ण हमला किया है। इस हमले में एसएफआई के शिमला जिला अध्यक्ष कमल शर्मा को भी गंभीर चोटें आई हैं।इसके साथ साथ एसएफआई के कुछ और कार्यकर्ताओं पर भी तेजधार हथियारों से हमला किया गया है। जिसमे ABVP के कैंपस सचिव समीर अध्यक्ष सुशील , सौरव, प्रणव शर्मा, एडी, भानु, अंशुल, गौरव, विक्रांत, उमेश, नमन, ध्रुव, सुमीत, दिवेश, विक्रम, गिरीश, निखिल शर्मा ,जतिन, कार्तिक, अंकुश, रुद्र, साहिल समेत 10 लोग सामिल थे ।
आज एसएफआई द्वारा बाकी जनवादी संगठनों के साथ उपायुक्त कार्यालय के बाहर संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया जाना है। जो की मणिपुर में हुए घटनाक्रम जिसमें कुकी समुदाय की दो महिलाओं को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा नग्न अवस्था में घुमाया गया और वे असमाजिक तत्व और कोई नहीं इन्ही की विचारधारा आरएसएस के लोग हैं। जिसका विरोध पुरे देश में हो रहा है उसी को लेकर आज यह धरना प्रदर्शन होना है। जिससे बौखलाई ABVP ने यह कायरतापूर्ण हमला किया।एसएफआई शिमला जिला कमेटी इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है और प्रशासन से यह मांग करती है की इन गुंडा तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।अन्यथा एसएफआई इसको लेकर उग्र प्रदर्शन व आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेवार प्रशासन
होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें