सोमवार, 21 अगस्त 2023

वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र सुंदरनगर में आज विश्व सीनियर सिटीजन डे बड़े हर्षोल्लास से मनाया

वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र सुंदरनगर में आज विश्व सीनियर सिटीजन डे बड़े हर्षोल्लास से मनाया




 वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र सुंदरनगर में आज विश्व सीनियर सिटीजन डे बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया  जिस के उपलक्ष में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में डाक्टर  शगुन पंडित ने बहुत अच्छे से बुजुर्गों की जांच की और बुजुर्गों को बरसात के मौसम बहुत सी बीमारियों रोकथाम के बारे में जानकारी दी तथा स्वास्थ्य की जांच भी की गई और और प्रबंधन निशा चौहान  ने डॉक्टर शगुन का  धन्यवाद किया और  बुजुर्गों को विश्व  वरिष्ठ नागरिक दिवस बधाई दी और बुजुर्गों को मनोरंजन के लिए बैलून गेम चेयर गेम और गिलास को जल्दी इकट्ठा करने वाली गेम, भजन कीर्तन  भी करवाए गए और कहा इस केंद्र  में स्वास्थ्य, मनोरंजन, खेल -कूद, सहकर्मी बातचीत, भाईचारा, रेस्क्यू , ईसीजी फिजियोथैरेपी और विभिन्न प्रकार की विभागीय योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाती है  जैसे कानूनी विवाद समाधान, पेंशन संबंधी, वृद्धों के लिए सरकारी योजनाएं और सहायता आपातकालीन सुविधाओं के बारे में किसी बुजुर्ग के साथ दुर्व्यवहार से संबंधित, घरेलू हिंसा से बचाव और सुरक्षा आदि से संबंधित सामाजिक सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं | मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री प्रकाश  चंद बंसल ने कहा बुजुर्गों को  इस खास दिन की बधाई दी और इस दिन को मनाने का मकसद दुनिया भर के बुजुर्गो को सम्मान देना और सम्मान देकर यह बताना था कि वह हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण है घर में बुजुर्गों के साथ बैठकर बातें करें और उनकी जो कोई समस्या है उसे बैठकर सुलझाएं ऐसा करने से उन्हें अकेला महसूस नहीं होगा बुढ़ापे में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए घर में कोई भी काम करने से पहले बुजुर्गों की राय लेना ना भूले, बुजुर्गों को हर दिन व्यायाम और योग करने की सलाह दी और सभी बुजुर्गों को जूस और मिठाई दी गई, इससे सभी वरिष्ठ नागरिक अपने आप को बहुत ही सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहे थे |  इस शिविर में  मैनेजिंग कमेटी के सभी सदस्य रोशन लाल , जगदीश,  अशोक , याकुब खान, मेहबूब खान, राजरानी , कांता , निर्मला,  विना,  चिंता, बिंद्रा,  दुर्गादास, राजेंद्र , विषम राम  और बहुत से बुजुर्ग और प्रबंधक  निशा चौहान नर्स दिव्या और अन्य स्टाफ मौजूद रहा |





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें