डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदर नगर की यूकेजी कक्षा की छात्रा धानवी शर्मा पौधे लगे हाथ में गमला लेकर लोगों को पेड़ बचाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश देकर प्रेरित कर रही
सुंदर नगर।
डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदर नगर की यूकेजी कक्षा की छात्रा धानवी शर्मा पौधे लगे हाथ में गमला लेकर लोगों को पेड़ बचाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश देकर प्रेरित कर रही है। माता रीमा शर्मा और पिता विमल शर्मा के घर जन्मी धानवी शर्मा इन दिनों इस अभियान को सार्थक बनाने के लिए हाथ में गमला लिए लोगों को पौधरोपण करने के बारे में प्रेरित कर रही है। धानवी शर्मा को पौधारोपण करने और पर्यावरण के संरक्षण को लेकर प्रेरणा अपने स्कूल के स्टाफ और घर में परिजनों से मिली है । जिसे चल कर वह आगे दूसरे बच्चों को भी प्रेरित कर रही है और यह नन्ही बच्ची स्कूल में बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन कर उभर कर सामने आई है। नन्ही बच्ची धानवी शर्मा के पिता विमल शर्मा मोक्ष मीडिया सर्विस के सीईओ है और उन्होंने भी समाज में विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए सेवाभाव से नित्य नियम रोजाना नेक कार्य करके पुण्य के भागीदार बन रहे हैं और आगे नन्ही बच्ची धानवी भी अपने माता पिता और गुरुजनों के बताएं मार्ग पर चलकर आगे उन्नति के पथ पर अग्रसर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें