दिल्ली 6 अगस्त 2023 को वैटरन सैनिकों की महारैली रामलीला मैदान का दृश्य देख राष्ट्रीय चैयरमैन ने दी बधाई- वाईस चैयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा
1- दिल्ली रामलीला मैदान में उमड़ा जन सैलाब को देखकर दी बहुत बहुत बधाई
2- वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश--
अपील- रामलीला मैदान के जन सैलाब को देखते देश के वैटरन सैनिकों को बहुत-बहुत बधाई और 17 सितंबर 2023 को रेवाड़ी की महारैली के लिए हो तैयार होना होगा महारैली में जन महा सैलाब की होगी आगाज। जयहिंद
2- राष्ट्रीय चैयरमैन वैटरन कैप्टन बीर बहादूर ने दिल्ली रामलीला मैदान का दृश्य देख देश के कोने कोने से वैटरन सैनिक को जताया आभार और सबको दिया बधाई का संदेश और कहा कि अगली सितंबर की महारैली को होगी एतिहासिक जन सैलाब वाली महारैली बनाने के लिए हो जाओ तैयार साथियो- जयहिंद
*1- वन रैंक वन पेंशन की बिसंगतियों की मांग के लिए वैटरन सैनिकों की दिल्ली में महारैली*
*2-चलो दिल्ली- चलो दिल्ली रामलीला मैदान आपका इंतजार कर रहा है*
*3- वैटरन सैनिकों की महारैली एतिहासिक होगी और ये महारैली इतिहास के पन्नों पर दर्ज होकर रहेगी*
बिलासपुर 06 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के अध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता बताया कि बिलासपुर से वैटरन सैनिकों की टोली किरतपुर रेलवे-स्टेशन से रवाना करता हुई।
वाईस चेयरमैन शर्मा ने बताया कि दिल्ली में ऐतिहासिक रामलीला मैदान तैयार हैं पुर्व सैनिकों का स्वागत करने के लिए रामलीला मैदान साक्षी है और साक्षी रहेगा इसमें कई ऐतिहासिक रैलियों के लिए मशहूर है इस मैदान में महात्मा गांधी जी भी इस स्थान पर रैली को संबोधित कर चुके हैं और हमेशा रामलीला ग्राइंड की रैलियों के प्रोग्राम हमेशा साकारात्मक परिणाम रहे हैं रामलीला मैदान पहली बार इस अगस्त क्रांति सप्ताह में 06 अगस्त 2023 को अवसर दिया है पुर्व सैनिकों को अपनी ताकत और संख्या बल दिखाने का इसलिये इस अवसर को हाथ से न जाने दे सपरिवार सहित बेझिझक रामलीला मैदान दिल्ली पहुंचे अगर लाखों की संख्या में आ गए तो इतिहास बनेगी और हमेशा हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों पर छप जायेगा और समस्या का समाधान में ये आंदोलन मील का पत्थर साबित होगा इसलिए इस अवसर को हाथ से न जाने दें।
स्वतंत्रता सेनानी राष्ट्रीय वर्किंग कमेटी की सदस्य व हिमाचल प्रदेश की प्रदेशाध्यक्ष प्रेमी देवी शास्त्री व जुदया देवी ने भी अपना सहयोग व समर्थन दिया।
सदस्य वीर चक्र कैप्टन रुपलाल, कैप्टन सतीश चंदेल, सह प्रभारी सुबेदार रामानंद, सुबेदार मेजर श्याम सिंह परमार, सुबेदार मेजर विपन शर्मा, सुबेदार मेजर राम लाल सुबेदार बच्चन सिंह चंदेल सुबेदार सागर सिंह चंदेल, सुबेदार रतन लाल हवलदार चमेल सिंह सुबेदार नानक राम, सुबेदार रामलाल ठाकुर, सुबेदार जोगिन्द्र सिंह, सुबेदार रुपलाल, हवलदार नाजर सिंह, अन्य सैनिक ने बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने भी सबके सहयोग के लिए सभी संगठन युनियन बधाई के पात्र है और 17 अप्रैल 2023 को रेवाड़ी को तैयार रहने के लिए कहा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें