*बिना स्थाई प्राचार्य चल रहे राजधानी शिमला के कॉलेज*
*छात्र संघ चुनाव की बहाली के लिए एबीवीपी का धरना प्रदर्शन*
दिनांक - 07/08/2023
______________________________
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला द्वारा आज उपायुक्त कार्यालय के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें शिमला महानगर इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला दुशाला ने कहा शिमला प्रदेश की राजधानी तथा राजधानी के कॉलेजों में स्थाई प्राचार्य ना होने के कारण विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा है, उन्होंने कहा कि को कोटशेरा महाविद्यालय को छोड़ किसी भी महाविद्यालय में स्थाई प्राचार्य नहीं है जो कि राजधानी की अत्यंत शर्म का विषय है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा है कि देवभूमि हिमाचल को शर्मसार करने वाली घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे आपराधिक मामले हिमाचल प्रदेश में वर्तमान सरकार में बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी अपराधिक घटनाओं पर मौन धारण करके बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि उस आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाए।ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने के बारे में सोच भी ना सके। अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी।
संध्याकालीन इकाई अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि छात्र संघ चुनावों को जल्द से जल्द बहल किया जाया साथ ही में ये भी कहा की वर्तमान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपना राजनैतिक सफर छात्र संघ के माध्यम से ही शुरू किया था और अब छात्र संघ चुनाव बहाल न करना सरकार पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी जिला शिमला सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि छात्र संघ चुनावों से जल्द से जल्द बहाल नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में उग्र आन्दोलन करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें