*हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक और केयर हेल्थ बनी भींती ठाकुर के लिए मसीहा* *हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक चतरोखडी शाखा में मृतक की पत्नी को दिए 3 लाख रूपए*
*हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक और केयर हेल्थ बनी भींती ठाकुर के लिए मसीहा*
*हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक चतरोखडी शाखा में मृतक की पत्नी को दिए 3 लाख रूपए*
यादविंद्र कुमार सुंदरनगर।
हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक सुंदरनगर के चतरोखडी शाखा में शुक्रवार को बैंक के उपभोक्ता की मृत्यु पर पत्नी को 3 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की है। बैंक के एजीएम गुरुचरण सिंह, सीनियर प्रबंधक सुरेंद्र ठाकुर, शाखा प्रबंधक श्रीमति चेतना शर्मा, केयर हेल्थ कंपनी के राज्य प्रमुख बालम राम ठाकुर. नरेश मिन्हास, पुष्प राज, बैंक के अन्य लोगों की मोजुदगी में स्वगीर्य नंद लाल की पत्नी भींती ठाकुर को 300000 लाख (तीन लाख) के क्लेम सेटलमेंट लेटर दिया। बैंक के ए जी एम गुरुचरण सिंह ने कहा की सभी ग्राहकों को बचत और् लोन खाते में काम दाम पर केयर हेल्थ इंश्योरेंस की दुर्घटना लोन इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें