एमएलएसएम कॉलेज का किया जाए पूर्ण सरकारीकरण
एनएसयूआई ने महाविद्यालय में चलाया हस्ताक्षर अभियान
सुंदरनगर । वीरवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) ने महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में महाविद्यालय का सरकारीकरण करवाने हेतु इकाई अध्यक्ष अनित जसवाल की अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान चलाया । एनएसयूआई द्वारा एमएलएसएम महाविद्यालय का सरकारीकरण करवाने हेतु मुहिम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में वीरवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया ।
इस हस्ताक्षर अभियान में महाविद्यालय के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया । एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इस मुहिम के विषय में जानकारी दी तथा उन्हें महाविद्यालय का पूर्ण सरकारीकरण होने से विद्यार्थियों को होने वाले फायदों से अवगत करवाया ।
एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर के आसपास के क्षेत्रों में पाया जाने वाला एकमात्र डिग्री कॉलेज है जो कि अर्द्धसरकारी है । यहां पर विद्यार्थियों को अन्य सरकारी महाविद्यालयों की अपेक्षा दस गुणा फीस देनी पड़ती है । जिस कारण गरीब परिवार से आने वाला विद्यार्थी यहां पर शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाता है ।
उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में यह एकमात्र डिग्री कॉलेज है जिसके कारण सुंदरनगर के आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को मजबूरी में इतनी अधिक फीस देकर यहां पर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि एमएलएसएम कॉलेज का पूर्ण सरकारीकरण करने की मांग जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष भी उठाई जायेगी ताकि गरीब परिवार का विद्यार्थी भी इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर सके ।
इस अवसर पर एनएसयूआई अध्यक्ष अनित जसवाल , उपाध्यक्ष पल्लवी व अभय , महासचिव कर्ण सिंह , सचिव भवानी , रोहित , आदर्श , आयुष , गौरव , अजय , नितिन , जोया , लिमेश , कुंवर प्रांजल , भार्गव , सान्या , साक्षी , शीतल , केसर व अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें