सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एमएलएसएम कॉलेज का किया जाए पूर्ण सरकारीकरण एनएसयूआई ने महाविद्यालय में चलाया हस्ताक्षर अभियान

 एमएलएसएम कॉलेज का किया जाए पूर्ण सरकारीकरण


एनएसयूआई ने महाविद्यालय में चलाया हस्ताक्षर अभियान




सुंदरनगर । वीरवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) ने महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में महाविद्यालय का सरकारीकरण करवाने हेतु इकाई अध्यक्ष अनित जसवाल की अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान चलाया । एनएसयूआई द्वारा एमएलएसएम महाविद्यालय का सरकारीकरण करवाने हेतु मुहिम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में वीरवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया । 


इस हस्ताक्षर अभियान में महाविद्यालय के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया । एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इस मुहिम के विषय में जानकारी दी तथा उन्हें महाविद्यालय का पूर्ण सरकारीकरण होने से विद्यार्थियों को होने वाले फायदों से अवगत करवाया ।


एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर के आसपास के क्षेत्रों में पाया जाने वाला एकमात्र डिग्री कॉलेज है जो कि अर्द्धसरकारी है । यहां पर विद्यार्थियों को अन्य सरकारी महाविद्यालयों की अपेक्षा दस गुणा फीस देनी पड़ती है । जिस कारण गरीब परिवार से आने वाला विद्यार्थी यहां पर शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाता है । 


उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में यह एकमात्र डिग्री कॉलेज है जिसके कारण सुंदरनगर के आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को मजबूरी में इतनी अधिक फीस देकर यहां पर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है।  उन्होंने कहा कि एमएलएसएम कॉलेज का पूर्ण सरकारीकरण करने की मांग जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष भी उठाई जायेगी ताकि गरीब परिवार का विद्यार्थी भी इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर सके ।


इस अवसर पर एनएसयूआई अध्यक्ष अनित जसवाल , उपाध्यक्ष पल्लवी व अभय , महासचिव कर्ण सिंह , सचिव भवानी , रोहित , आदर्श , आयुष , गौरव , अजय , नितिन , जोया , लिमेश , कुंवर प्रांजल , भार्गव , सान्या , साक्षी , शीतल , केसर व अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा।

 सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा। सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चौक पंचायत के नौलखा गांव के रहने वाले आई.टी.आई प्रशिक्षु नाबालिग छात्र आदित्य ठाकुर सपुत्र स्वर्गीय श्री खूब राम का सुंदरनगर देवता मेला में चोरी के आरोप में सुंदरनगर पुलिस स्टेशन के भीतर पूछताछ के दौरान आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग कर पुलिस कार्मिकों ने उसका एक कान का पर्दा फाड़ कर उम्र भर के लिए दिव्यांग बना दिया। युवक के अभिभावकों द्वारा सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में सक्षम चिकित्सा अधिकारी के समक्ष शुक्रवार के दिन चिकित्सा जांच करवाई गई। इस जांच में पता चला है,कि उक्त छात्र का कान का पर्दा भंग हो चुका है। दरअसल आदित्य और उसका दोस्त अनुज पुत्र श्री बसंत राम गांव कांगू निवासी आई.टी.आई से छुट्टी होने के उपरांत मंगलवार को शाम के समय सुंदरनगर देवता मेला में एक साथ देवताओं के दर्शन एवं चढ़ावा चढ़ाने गए थे। उस वक्त एक महिला का पर्स चोरी हो गया था,व उसने नजदीकी पुलिस सहायता कक्ष में चोरी की शिकायत की थी। उस स्थिति में पुलिस द्वारा मेले में लगाए गए सी.सी.टी.वी वीडियो क

भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा

 भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा  मंडी अजय सूर्या :- कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आकाश शर्मा अधिवक्ता ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी द्वारा वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने सांसद निधि का आवंटन नहीं किया यह लिस्ट जारी कर रहा हूं। जिसमें सिलसिले वार सांसद निधि को दर्शाया गया है।आज भारतीय जनता पार्टी व उनकी प्रत्याशी झूठ की सभी सीमाओं को लांघकर प्रचार कर रही हैं और अवांछनीय इल्जाम लगा रही हैं ।बड़े और छोटे का लिहाज नहीं कर रही कृपया कर वह उनके प्रवक्ता उपयुक्त मंडी कुल्लू लाहौल स्पीति चंबा व शिमला किन्नौर से सांसद निधि आवंटन के बारे में उनके पेज पर जाकर डिटेल ले सकते है। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता आपकी बातों पर व झूठ पर विश्वास नहीं करती। मंडी नगर निगम के क्षेत्र में 30 लाख का पुल आईआईटी मेडिकल कॉलेज एडीबी प्रोजेक्ट पेय जल योजना व अन्य प्रेस्टीजियस प्रोजेक्ट्स श्रीमती प्रतिभा सिंह की ही देन है कृपया कर वेरीफाई करें व जो झूठ बोल रही हैं या बुलाया जा रहा है उसके लि

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज

 ये हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज हैं।  इन दस्तावेजों से पता चलता है कि विधानसभा के नियमों के अनुसार विधायकों को भत्ते के समर्थन में बिल प्रस्तुत करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एक दस्तावेज में विधायक के वेतन और भत्ते का ब्यौरा दिया गया है। वेतन मात्र 55000 रुपये प्रति माह है। तथा भत्ते प्रति माह एक लाख पचपन हजार रुपये हैं। तथा भत्ते के खर्च के समर्थन में कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब यह है कि हिमाचल प्रदेश के एक विधायक का पूरा वेतन 2,10,000 रुपये प्रति माह है, लेकिन कर योग्य राशि केवल 55,000 रुपये प्रति माह है। नियमों के अनुसार, बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते नहीं दिए जा सकते। और बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते वेतन का हिस्सा बन जाते हैं और कर योग्य हो जाते हैं। बिना दस्तावेज के विधायकों के सभी भत्ते बंद कर दिए जाने चाहिए। केवल वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए.