सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लव जिहाद,उन्मादी सोच और धर्मातरण को न्यौता दे रहे हैं पंचायत प्रधान

 

लव जिहाद,उन्मादी सोच और धर्मातरण को न्यौता दे रहे हैं पंचायत प्रधान।


BHK NEWS HIMACHAL 

सुंदरनगर उपमंडल की महादेव पंचायत, धनोटू,चौक पंचायत और नौलखा, कनैड,नेरचौक,व सुंदरनगर में प्रवासी कामगारों की शरणस्थली बनें है। इन पंचायतों के भीतर सैकड़ों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, बागपत,खतौनी, मुज्जफरनगर,सांवली इत्यादि और बिहार राज्य के जमुई,भागलपुर,मुज्जफरपुर, जहानाबाद,जम्मू और कश्मीर के पूंछ,राजौरी,किश्तवाड़, भद्रवाड़ इलाके से संबंध रखने वाले विशेष  समुदाय के लोग स्थानीय मकान मालिकों के भवनों में बिना पहचान के धडल्ले से रह रहे है।

जिसमे मुख्यतः सीमेंट डिजाइन,दीवार पुट्टी, नाई,मिस्त्री,राजमिस्त्री,मार्बल मिस्त्री,एल्युमिनियम फिटिंग,कांच फिटिंग,दर्जी मास्टर के रूप में कार्य कर रहे है।जिसमे टेलर मास्टर स्थानीय लड़कियां भी इनसे कपड़े की सिलाई करवाने व प्रशिक्षण ग्रहण करने जाती है।  टेलर मास्टर के साथ अन्य उनके साथी यह कार्य करते है।ज्यादा नजदीकियां और संबंध फोन,सोशल मीडिया,वाट्स एप, एफबी इंस्टा के द्वारा प्रगाढ होते है।जो आगे चलकर इन युवतियों और उनके अभिभावकों के लिए घातक सिद्ध हो सकते है।

देवभूमि समस्त देश में एक शांतिप्रिय प्रदेश है।यहां का भोला पन, सादगी,ईमानदारी,अपने आप में उम्दा उदाहरण है। लेकिन इस तरह के वाक्य से जो हाल ही में सामने आया जिसमे मंडी जिले के रिवालसर क्षेत्र की कविता नाम की लड़की को एक विशेष समुदाय के बाहरी राज्य के एक लड़के ने किस तरह से अपने प्रेम जाल में फंसाकर और नाम  सोनू बताकर  जम्मू और कश्मीर में विशेष समुदाय बहुवादी क्षेत्र में भगाकर ले गया। यह अपने आप में और भविष्य के लिए अपराध को  बढ़ाने व आगामी युवा पीढ़ी के लिए खतरे की घंटी ही है। इस केस स्टडी में हम देखेंगे कि मां बाप के घर उक्त लड़के का आना जाना था। लेकिन उसकी आईडी,और स्थाई पता न तो इनके पास,नहीं मकान मालिक के पास, पंचायत प्रधान और न ही संबंधित पुलिस थाना रिकॉर्ड में पंजीकरण था।लड़की जम्मू से ही उस लड़के का विश्वास हासिल कर आधार कार्ड को वाट्स एप के द्वारा घर वालों को पुलिस प्रक्रिया,अनुसंधान, को तीव्र करने के लिए चोरी छुप कर भेजती है। लेकिन आज तक और इसके पहले, इस तरह की वारदात और घटनाओं ने मंडी जिला में फेरी वाले, उन्मादी सोच वाले युवकों ने लव जिहाद के द्वारा लड़कियों को भगाकर और घरवालों के साथ मारपीट धमकी देकर अपने इस कृत्य को बड़ी आसानी से अंजाम तक पहुंचाया है।और न जाने कितनी ही लड़किया इस कुचक्र में फंसकर आज भी उक्त इलाके में अपना वजूद खत्म कर घुटन भरी पर्दा प्रथा के बीच में गुजर बसर कर रही है।यह सब देखकर समाज, पंचायत के बुद्धिजीवी लोगों ने इनको मकान किराए पर बिना किसी रिकॉर्ड व पंचायत में इनके स्थाई प्रमाण पत्र को पंजीकरण करवाने की आज तक जद्दोजहद कभी नहीं की। महादेव पंचायत प्रधान, चौक, नौलक्खा कनैड,नेरचौक, सुन्दरनगर में इस तरह के  फेरी वालों,रेहड़ी फहड़ी वालों सभी का जो बाहरी राज्य के कामगार है।पंचायत प्रधान को संज्ञान लेकर पंजीकरण अभियान  चलाना चाहिए।लव जिहाद,धर्मातारण करवाना सवैंधानिक अधिकारों का हनन है, और पंचायत इन अधिकारों के साथ इनके विरुद्ध कार्य करने में सक्षम है।इस तरह से ही किसी बड़ी वारदात को घटने से पहले ही रोक लगाई जा सकती है।प्रशासन के लिए भी यह अच्छा रहेगा।क्योंकि अभी तो यह घटनाएं छिट पुट अपने पांव पसार रही है।यदि भविष्य में इनकी संख्या में (लव जिहाद वाली घटनाओं में)इजाफा होता है ,तो बहुलता में समुदायों में दंगे जैसी स्थिति को बढ़ावा मिलेगा और यह विशेष समुदाय बहुल वादी क्षेत्रो में ज्यादा तेजी से फैलेगा।तब इसे दबाने,नियंत्रण करने में जिला प्रशासन और सरकार को बहुत सी निर्दोष जिंदगियों की जान दांव पर लगाकर कीमत चुकानी पड़ेगी।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष भी वारदात वाले जिले से संबंध रखते है।लेकिन इनकी भी इन पंचायतों में रह रहे विशेष समुदायों के व्यक्तियों की शिनाख्त करने और पंचायत प्रधानों के साथ पंजीकरण करवाने के लिए आज तक प्रत्यक्ष मिलाप शून्य ही रहा है।इनकी बैठके अपने वजूद को बरकरार रखने व कुनबे के साथ क्षेत्र के भोले भाले युवाओं को मात्र जोड़ने तक सीमित और धरातल में राजनीति और नाम मीडिया में आने मात्र तक ही है।इस विचार,मंथन गोष्ठी पर श्री राम हनुमान सेवा समिति महादेव चौक के समस्त पदाधिकारियों युवा सचिव समाजसेवी चमन ठाकुर,रमेश कुमार,विशाल ठाकुर, अनु ,केवल सिंह,ज्योति प्रकाश,अंकुश ठाकुर, मुकेश,भारत,पंकज कुमार इत्यादि दो दर्जन से अधिक युवा सदस्यों ने मंडी जिला में हुई इस उन्मादी घटना की कड़ी निन्दा कर सभी पंचायत प्रधानों को शीघ्र अति शीघ्र पंजीकरण अभियान चलाने को कहा है।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा।

 सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा। सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चौक पंचायत के नौलखा गांव के रहने वाले आई.टी.आई प्रशिक्षु नाबालिग छात्र आदित्य ठाकुर सपुत्र स्वर्गीय श्री खूब राम का सुंदरनगर देवता मेला में चोरी के आरोप में सुंदरनगर पुलिस स्टेशन के भीतर पूछताछ के दौरान आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग कर पुलिस कार्मिकों ने उसका एक कान का पर्दा फाड़ कर उम्र भर के लिए दिव्यांग बना दिया। युवक के अभिभावकों द्वारा सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में सक्षम चिकित्सा अधिकारी के समक्ष शुक्रवार के दिन चिकित्सा जांच करवाई गई। इस जांच में पता चला है,कि उक्त छात्र का कान का पर्दा भंग हो चुका है। दरअसल आदित्य और उसका दोस्त अनुज पुत्र श्री बसंत राम गांव कांगू निवासी आई.टी.आई से छुट्टी होने के उपरांत मंगलवार को शाम के समय सुंदरनगर देवता मेला में एक साथ देवताओं के दर्शन एवं चढ़ावा चढ़ाने गए थे। उस वक्त एक महिला का पर्स चोरी हो गया था,व उसने नजदीकी पुलिस सहायता कक्ष में चोरी की शिकायत की थी। उस स्थिति में पुलिस द्वारा मेले में लगाए गए सी.सी.टी.वी वीडियो क

भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा

 भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा  मंडी अजय सूर्या :- कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आकाश शर्मा अधिवक्ता ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी द्वारा वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने सांसद निधि का आवंटन नहीं किया यह लिस्ट जारी कर रहा हूं। जिसमें सिलसिले वार सांसद निधि को दर्शाया गया है।आज भारतीय जनता पार्टी व उनकी प्रत्याशी झूठ की सभी सीमाओं को लांघकर प्रचार कर रही हैं और अवांछनीय इल्जाम लगा रही हैं ।बड़े और छोटे का लिहाज नहीं कर रही कृपया कर वह उनके प्रवक्ता उपयुक्त मंडी कुल्लू लाहौल स्पीति चंबा व शिमला किन्नौर से सांसद निधि आवंटन के बारे में उनके पेज पर जाकर डिटेल ले सकते है। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता आपकी बातों पर व झूठ पर विश्वास नहीं करती। मंडी नगर निगम के क्षेत्र में 30 लाख का पुल आईआईटी मेडिकल कॉलेज एडीबी प्रोजेक्ट पेय जल योजना व अन्य प्रेस्टीजियस प्रोजेक्ट्स श्रीमती प्रतिभा सिंह की ही देन है कृपया कर वेरीफाई करें व जो झूठ बोल रही हैं या बुलाया जा रहा है उसके लि

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज

 ये हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज हैं।  इन दस्तावेजों से पता चलता है कि विधानसभा के नियमों के अनुसार विधायकों को भत्ते के समर्थन में बिल प्रस्तुत करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एक दस्तावेज में विधायक के वेतन और भत्ते का ब्यौरा दिया गया है। वेतन मात्र 55000 रुपये प्रति माह है। तथा भत्ते प्रति माह एक लाख पचपन हजार रुपये हैं। तथा भत्ते के खर्च के समर्थन में कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब यह है कि हिमाचल प्रदेश के एक विधायक का पूरा वेतन 2,10,000 रुपये प्रति माह है, लेकिन कर योग्य राशि केवल 55,000 रुपये प्रति माह है। नियमों के अनुसार, बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते नहीं दिए जा सकते। और बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते वेतन का हिस्सा बन जाते हैं और कर योग्य हो जाते हैं। बिना दस्तावेज के विधायकों के सभी भत्ते बंद कर दिए जाने चाहिए। केवल वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए.